Railway RRB NTPC UG CBT 1 Result 2025 जारी, 27.55 लाख में सिर्फ 51979 उम्मीदवार क्वालिफाफाई; ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने RRB NTPC UG CBT-1 Result 2025 जारी कर दिया है, जिसमें 27.55 लाख उम्मीदवारों में से 51,979 ने क्वालिफाई किया है. यह परीक्षा 3,445 पदों के लिए अगस्त–सितंबर 2025 के बीच आयोजित की गई थी. सफल उम्मीदवार अब CBT-2, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट से गुजरेंगे. रीजन-वाइज मेरिट लिस्ट सभी RRB वेबसाइटों पर उपलब्ध है.;
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 21 नवंबर को बहुप्रतीक्षित RRB NTPC UG CBT 1 Result 2025 जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपने-अपने रीजनल RRB की आधिकारिक वेबसाइट, जैसे- RRB चंडीगढ़, RRB इलाहाबाद, RRB मुंबई और RRB चेन्नई, पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. RRB की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, CEN 06/2024 के अंतर्गत NTPC UG भर्ती परीक्षा में इस वर्ष 27.55 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. कुल 3,445 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा के CBT-1 चरण में 51,979 उम्मीदवार सफल होकर अगले चरण CBT-2 के लिए चयनित हुए हैं.
CBT-1 अगस्त–सितंबर में आयोजित, आगे होंगे Skill Test व Document Verification
RRB NTPC UG CBT-1 परीक्षा 7 अगस्त से 9 सितंबर 2025 तक विभिन्न चरणों में आयोजित की गई थी. CBT-1 में सफल उम्मीदवार अब CBT-2 में शामिल होंगे. इसके बाद, संबंधित पदों के अनुसार Skill Test, फिर Document Verification और Medical Test की प्रक्रिया होगी, जिसके बाद अंतिम मेरिट सूची जारी की जाएगी.
कितने नंबर पर होगी क्वालिफिकेशन? यहां जानें कट-ऑफ क्राइटेरिया
RRB ने विभिन्न श्रेणियों के लिए न्यूनतम क्वालीफाइंग प्रतिशत निर्धारित किए हैं:
- General / EWS: 40%
- OBC / SC: 30%
- ST: 25%
- PwBD उम्मीदवारों के लिए आवश्यकतानुसार 2% तक की छूट भी दी जाएगी।
RRB भर रहा है 8,113 ग्रेजुएट-लेवल पद
नवीनतम भर्ती अभियान के तहत RRB कुल 8,113 पदों को भरने जा रहा है. इनमें प्रमुख पद शामिल हैं:
- Chief Commercial-cum-Ticket Supervisor: 1,736
- Station Master: 994
- Goods Train Manager: 3,144
- Junior Accounts Assistant-cum-Typist: 1,507
- Senior Clerk-cum-Typist: 732
कैसे देखें RRB NTPC UG Result 2025? Step-by-Step Guide
- अपने RRB रीजन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- CEN 06/2024 Undergraduate posts के परिणाम लिंक पर क्लिक करें
- PDF ओपन करें और Ctrl+F से अपना रोल नंबर सर्च करें
- व्यक्तिगत स्कोरकार्ड देखने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और DOB से लॉग-इन करें
रीजन-वाइज मेरिट लिस्ट भी जारी
सभी RRBs अपनी-अपनी वेबसाइटों पर रीजन-वाइज मेरिट लिस्ट भी डाल रहे हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध जानकारी को ही मानें और सोशल मीडिया या अनौपचारिक पोर्टलों पर प्रसारित सूचनाओं से बचें.
RRB NTPC UG Exam Timeline
- नोटिफिकेशन/आवेदन शुरू: 20 सितंबर 2024
- CBT-1 परीक्षा: 7 अगस्त–9 सितंबर 2025
- प्रोविजनल आंसर की: 15 सितंबर
- परिणाम घोषित: 21 नवंबर
RRB के प्रमुख रीजनल वेबसाइट
- RRB चंडीगढ़: rrbchd.gov.in
- RRB इलाहाबाद: rrbald.gov.in
- RRB मुंबई: rrbmumbai.gov.in
- RRB चेन्नई: rrbchennai.gov.in