पुणे में बड़ा हादसा: इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने से 4 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी-VIDEO
पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ क्षेत्र में इंद्रायणी नदी पर स्थित पुल रविवार को अचानक ढह गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. कुंडमाला गांव के पास हुए इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग बह गए. राहत और बचाव कार्य जारी है. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देन का एलान किया है.;
Indrayani River bridge collapsed in Pune: महाराष्ट्र के पुणे से बड़ी खबर सामने आ रही है. इंद्रायणी नदी पर क़ुंडमाला गांव के पास पुल गिरने से ४ लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई लोग मलबे में दब गए. राहत और बचाव कार्य तेज़ी से जारी है. पुलिस, अग्निशमन दल और एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद हैं. कुंडमाला एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. यहां मानसून के दौरान बहुत अधिक पर्यटक आते हैं.
बता दें कि यह हादसा रविवार को लगभग 3:30 बजे हुआ. पुलिस, अग्निशमन विभाग, और एनडीआरएफ की टीमें नाव, गोताखोरों और ड्रोन की सहायता से बचाव कार्य में लगी हुई हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देने का एलान किया है.
पुल ढहने का जो वीडियो सामने आया है, वह काफी चिंताजनक है. पुल दो हिस्सों में ढहा हुआ नजर आ रहा है. दोनों छोर पर कई लोग नजर आ रहे हैं. पानी का प्रवाह काफी तेज है. पुलिस मौके पर मौजूद है. वह लोगों से नदी के किनारे न जाने की अपील कर रहा है. राहत और बचाव कार्य जारी है.
सीएम फडणवीस बोले- अभी तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मावल में पुल गिरने की घटना हुई है. मैंने डिविजनल कमिश्नर, तहसीलदार और पुलिस कमिश्नर से बात की है. कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है. कुछ लोग फंसे भी हैं. एनडीआरएफ की टीम वहां पहुंच रही है. संभव है कि कुछ लोग बह गए हों. हमें अभी तक इस संबंध में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं मिली है. इसलिए अभी इस बारे में बात करना उचित नहीं होगा. पूरी जानकारी मिलने के बाद ही मैं इस बारे में जानकारी दूंगा. फिलहाल प्रशासन लोगों को राहत पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहा है."
हालांकि, इसके बाद फडणवीस ने एक्स पर किए गए एक पोस्ट में पुणे जिले के तलेगांव के पास इंदौरी गांव में इंद्रायणी नदी पर बने पुल के ढहने की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस हादसे में दो लोगों की मृत्यु हुई है, जिनको वे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके परिजनों के साथ इस दुख की घड़ी में पूरी संवेदना व्यक्त करते हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि वे इस घटना को लेकर संभागीय आयुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और संबंधित तहसीलदार से लगातार संपर्क में हैं.
सीएम फडणवीस के मुताबिक, कुछ लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए युद्धस्तर पर सर्च ऑपरेशन जारी है. एनडीआरएफ की टीम को मौके पर तैनात कर दिया गया है और राहत एवं बचाव कार्य तेज़ी से चलाया जा रहा है. अब तक छह लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. हादसे में कुल 32 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से छह की हालत गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री ने सभी एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं. संभागीय आयुक्त स्वयं घटनास्थल पर पहुंचने के लिए रवाना हो चुके हैं.
यह घटना पुणे और पिंपरी चिंचवाड़ के लिए मौसम विभाग द्वारा जारी ऑरेंज अलर्ट के बीच हुई है, जिसमें घाट क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है. पिछले दो दिनों में इस क्षेत्र में भारी बारिश हुई थी.
"पुल पर 20-25 लोग सवार थे"
बचाव दल के एक सदस्य ने बताया, " पुल उस समय ढह गया, जब लोग इसे पार कर रहे थे. उस समय पुल पर लगभग 20-25 लोग थे. अब तक दो शव बरामद किए गए हैं. बचाव अभियान अभी भी जारी है. पीड़ितों के परिवार और आम लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई है."
सुप्रिया सुले ने कहा- यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना
एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने एक्स पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "पुणे जिले के मावल तालुका में कुंडमाला में इंद्रायणी नदी पर बना एक पुल ढह गया है. आशंका है कि पुल पर मौजूद कुछ नागरिक बह गए होंगे. यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मैं सभी प्रभावित लोगों की सुरक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं. "
सुले ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "मैंने घटना के बारे में पुणे के जिला कलेक्टर से बात की है. वे सभी आवश्यक सहायता भेज रहे हैं. मैं सभी नागरिकों से मानसून पर्यटन के लिए बाहर निकलते समय सावधानी बरतने की अपील करती हूं. कृपया सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें."