घर के बुजुर्गों को बुढ़ापे में मिलेगा बड़ा सहारा, ऐसे उठाएं PM Jan Arogya Yojana का लाभ

पीएम मोदी ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) की शुरुआत की. इस योजना के तहत अब 70 साल और उससे अधिक उम्र के हर बुजुर्ग को हेल्थ इश्योरेंस मिलेगा. इस स्वास्थ्य बीमा योजना के वह पांच लाख से अधिक का इलाज फ्री में करा सकेंगे.;

Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 29 Oct 2024 3:21 PM IST

AB-PMJAY: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी सौगात दी है. पीएम मोदी ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) की शुरुआत की.

केंद्र सरकार की इस योजना के तहत अब 70 साल और उससे अधिक उम्र के हर बुजुर्ग को हेल्थ इश्योरेंस मिलेगा. इस स्वास्थ्य बीमा योजना के वह पांच लाख से अधिक का इलाज फ्री में करा सकेंगे. यह योजना वर्तमान में दिल्ली, ओडिशा और पश्चिम बंगाल को छोड़कर 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू की जा रही है.

क्या है AB-PMJAY स्कीम?

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत वरिष्ठ नागरिकों के लिए की गई है. अब 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के सभी नागरिक किसी भी इनकम ग्रुप से हो, उन सभी को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा. इसमें 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. योजना के तहत सभी लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज दिया जाएगा.

कैसे करें अप्लाई?

पीएम जन आयोग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट या आयुष्मान ऐप की मदद से अप्लाई कर सकते हैं. यह एक ऐप्लिकेशन बेस्ड स्कीम है. कार्ड के लिए पात्र वरिष्ठ लोगों को PMJAY पोर्टल या आयुष्मान ऐप पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. जिन लोगों के पास पहले से ही आयुष्मान कार्ड है, उन्हें नया कार्ड बनवाना पड़ेगा. साथ ही अपनी eKYC भी पूरी करनी होगी.

5 लाख तक का मुफ्त इलाज

इस योजना के तहत 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के नागरिक जो पहले से AB-PMJAY के तहत रजिस्टर हैं, उन्हें प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त टॉप-अप कवर मिलेगा. वहीं अन्य सभी वरिष्ठ नागरिकों को परिवार के आधार पर हर साल 5 लाख रुपये का कवर मिलेगा. बता दें कि इस योजना से लगभग 4.5 करोड़ परिवारों के छह करोड़ नागरिकों को लाभ मिलने की उम्मीद है.

7.37 करोड़ मरीजों का इलाज

जानकारी के अनुसार योजना के तहत 7.37 करोड़ अस्पताल में भर्ती मरीजों को कवर किया गया है. जिनमें 49 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के बताया कि इस योजना के तहत आम जनता को 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ हुआ है. स्कीम का लाभ 10.74 करोड़ गरीब और कमजोर परिवार को मिल रहा है. मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव 2024 में अपने घोषणा पत्र में इस योजना के विस्तार की बात कही थी. आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत 2018 में हुई थी.

इन्हें नहीं मिलेगा लाभ

जानकारी के अनुसार जो भी 70 साल से अधिक उम्र का नागरिक पहले से ही केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं, पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना, आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल जैसी अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं. वह सभी अपनी मौजूदा स्कीम का फायदा ले सकते हैं या AB-PMJAY का ऑप्शन चुन सकते हैं. वरिष्ठ नागरिकों के पास विकल्प है, वह दोनों में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं.

Similar News