चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात, सोशल मीडिया पर रखी जा रही निगरानी; जानें नागपुर में अब कैसे हैं हालात

नागपुर में औरंगजेब की कब्र हटाने के आंदोलन के बाद भड़की हिंसा के चलते 11 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया. हिंसा में 33 पुलिसकर्मी और 5 नागरिक घायल हुए. पुलिस ने 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसे पूर्वनियोजित बताया और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 20 March 2025 9:10 PM IST

नागपुर में औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर हुए आंदोलन के बाद हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं. हिंसा के चलते 11 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है. इस घटना में तीन डीसीपी समेत 33 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जबकि पांच नागरिक भी जख्मी हुए हैं. पुलिस ने अब तक पांच केस दर्ज किए हैं और 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन तनाव बना हुआ है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हिंसा को पूर्वनियोजित बताया है. उन्होंने साफ कहा कि जो लोग कानून हाथ में लेकर पुलिस पर हमला कर रहे हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा. विधानसभा में फडणवीस ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने सोमवार को औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए आंदोलन किया था. इस दौरान एक प्रतीकात्मक कब्र बनाई गई थी, जिसे जलाने के बाद अफवाह फैली कि उसमें धार्मिक पाठ लिखा हुआ था. इसी अफवाह के बाद माहौल बिगड़ गया.

निकाला गया रूट मार्च 

नागपुर के पुलिस आयुक्त रविंदर सिंघल ने कहा कि हिंसा के मामले में जांच जारी है, और पुलिस द्वारा लगातार गिरफ्तारियां की जा रही हैं. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में रूट मार्च निकाला गया और सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि कोई भ्रामक सूचना न फैले. प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है कि शहर में जल्द से जल्द शांति बहाल की जाए.

अबू आजमी ने जताया दुख

इस बीच, समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आजमी का बयान भी सामने आया है. उन्होंने नागपुर हिंसा पर दुख जताया और लोगों से अपील की कि वे कानून हाथ में न लें. हालांकि, हाल ही में अबू आजमी औरंगजेब की तारीफ करने के कारण विवादों में आए थे. प्रशासन फिलहाल स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है ताकि हिंसा को दोबारा भड़कने से रोका जा सके.

Similar News