रैलियों का शुकवार! 'जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई' और 'एक रहेंगे सेफ रहेंगे'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र दौरे के दौरान विपक्ष पर निशाना साधा. रैली को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं कहता हूं कि एक हैं तो सेफ हैं. वहीं अमित शाह ने भी रैली में नारा देते हुए कहा कि PM मोदी का वादा पत्थर की लकीर होता है. जो कहते हैं उस पूरा किया जाता है. वहीं UP में CM योगी ने कांग्रेस-सपा पर वार करते हुए कहा कि दोनों का तलाक हो गया है.;

Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 8 Nov 2024 7:58 PM IST

इस समय विधानसभा चुनाव का माहौल जारी है. प्रचार प्रसार के लिए पक्ष से लेकर विपक्ष अपनी पूरी ताकत झोंक रहा है. जनता को लुभाने के लिए नए नारे और वादे दोनों और से किए जा रहे हैं. लेकिन इस दौरान जुबानी हमला भी दोनों के बीच जारी है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र के धुले में आगामी चुनाव को लेकर रैली को संबोधित करने पहुंचे. वहीं PM मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है.

उन्होंने रैली में कहा कि महाराष्ट्र की जनता से जब भी मैंने कुछ भी मांगा है, महाराष्ट्र के लोगों ने दिल खोलकर मुझे अपना आशीर्वाद दिया है. साल 2014 के चुनावी समय को याद करते हुए पीएम ने कहा कि जब उस समय मैं धुले आया था. मैंने आपसे महाराष्ट्र में भाजपा सरकार के लिए आग्रह किया था. आपने महाराष्ट्र में 15 साल के सियासी कुचक्र को तोड़कर भाजपा को अभूतपूर्व जीत दिलाई थी. आज मैं एक बार फिर यहां धुले की धरती पर आया हूं. धुले से ही मैं महाराष्ट्र में चुनाव अभियान की शुरुआत कर रहा हूं.

विकास की गति को नहीं रुकने दिया जाएगा

रैली को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि ये जनसमूह, ये उत्साह, ये उमंग वाकई अभिभूत कर देते हैं. हम सभी को, भाजपा को महायुति को, महायुति के एक-एक उम्मीदवार को आपका आशीर्वाद चाहिए. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि पिछले 2.5 वर्षों में महाराष्ट्र के विकास को जो गति मिली है, उसे रुकने नहीं दिया जाएगा.

'एक हैं तो सेफ हैं'

पीएम मोदी ने भी उत्तर प्रदेश में सीएम योगी का नारा बटेंगे तो कटेंगे की तरह एक नारा दिया है. उन्होंने कहा कि मैं कहता हूं 'एक हैं तो सेफ हैं'. हमें एकजुट रहकर कांग्रेस के खतरनाक खेल को नाकाम करना है और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ते रहना है. उन्होंने कहा कि पूरा महाराष्ट्र देख रहा है कि कांग्रेस और अघाड़ी वाले लोग अब महिलाओं को किस तरह गाली देने पर उतर आए हैं. कैसी-कैसी अभद्र भाषा, कैसे-कैसे कमेंट, महिलाओं को नीचा दिखाने की कोशिश. महाराष्ट्र की कोई माता-बहन कभी भी अघाड़ी वालों के इस कृत्य को माफ नहीं कर सकती.

जहां विभाजन की आग वहां कांग्रेस का देशविरोधी राग

मोदी ने कहा कि इंदिरा जी के बाद राजीव गांधी जी आए, उनकी भी सोच और अप्रोच अपने खानदान से अलग नहीं थी. राजीव गांधी ने भी ओबीसी आरक्षण का खुलकर विरोध किया था. ये लोग जानते थे कि अगर एससी, एसटी और ओबीसी समाज सशक्त हो गया, तो उनकी राजनीति की दुकान का शटर गिर जाएगा. राजीव गांधी के बाद अब इस परिवार की चौथी पीढ़ी के युवराज भी इसी खतरनाक भावना के साथ काम कर रहे हैं. कांग्रेस का एकमात्र एजेंडा है किसी भी तरह SC/ST समाज की एकता को तोड़े, OBC समाज की एकता को चकनाचूर कर दें.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि SC समाज अलग-अलग जातियों में बिखरा रहे, ताकि SC समाज की सामुहिक शक्ति कमजोर पड़ जाए. कांग्रेस OBC और ST समाज को भी अलग अलग जातियों में बाटनें की कोशिश कर रही है. जहां विभाजन की आग है. वहां जड़ में कांग्रेस का देशविरोधी राग है. कांग्रेस हमेशा देश को तोड़ने वाले षड्यंत्रों का हिस्सा रही है.

महाराष्ट्र शिराला में अमित शाह की रैली 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावी तैयारी में बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी क्रम में महाराष्ट्र के शिराला में गृह मंत्री अमित शाह भी जनता को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान जनता से वोट करने की अपील की. साथ ही विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा है. अमित शाह शिराला में रैली को संबोधित करने के दौरान कहा कि 20 तारिख को पूरे महाराष्ट्र में मतदान होना है, और आप लोगों को इसमें निर्णायक भूमिका लेनी है. मैं डेढ़ महीने पहले महाराष्ट्र का दौरा कर रहा था. हर जगह एक ही बात है. लोग कह रहे हैं कि महायुती की सरकार बनानी है. केंद्र में भाजपा की सरकार है. राज्य में NDA की सरकार बना दीजिए, ये दोनों मिलकर महाराष्ट्र को नंबर 1 राज्य बनाने का काम करेंगे.

गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग चाहते हैं कि कश्मीर से धारा 370 नहीं हटनी चाहिए. इसी दौरान उन्होंने जनता से भी सवाल किया कि कश्मीर हमारा है या नहीं, यह आप ही बताओ. उन्होंने कहा कि आप हमें बताओ? धारा 370 हटनी चाहिए थी या नहीं?

मोदी जी का वादा पत्थर की लकीर है

शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे पर निशाना साधते हुए कहा कि PM मोदी ने जो वादा किया है. वो पत्थर की लकीर उसे पूरा करते हैं. लेकिन कांग्रेस जो वादा करती है. उसे भूल जाती है. उन्होंने कहा कि खड़गे जी ने कांग्रेसियों से कहा कि वादा जरा संभाल कर करें. खड़गे साहब, आपके खटाखट वादे करने वाले नेता ऐसे वादे करते हैं, जो पूरे ही नहीं होते. कर्नाटक में नहीं हुए, हिमाचल में नहीं हुए, तेलंगाना में नहीं हुए. वहीं, हमारे मोदी जी जो भी वादा करते हैं, पूरा करते हैं.

UP में विपक्ष पर CM योगी का वार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र में जनता को संबोधित किया. इस रैली में सीएम योगी ने गुंडागर्दी की जड़ से खत्म करने की बात कही. साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा है. CM ने कहा कि सपा को चट करने का मौका आ गया है. उन्होंने कहा कि यहां की जनता ने किसानों, बहन-बेटियों व व्यापारियों की सुरक्षा और सम्मान करने वाली भाजपा-एनडीए को भारी बहुमत से जिताने का निश्चय कर लिया है.

जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई

उन्होंने कहा कि आज हर एक गुंडा, दंगाई या फिर पेशेवर अपराधी आज समाजवादी पार्टी का शागिर्द बन चुके हैं. इसलिए जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई. उन्होंने कहा कि सपा जनता की आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाली पार्टी बन चुकी है. इस दौरान उन्होंने सपा के साथ-साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधा है. CM ने कहा कि सपा और कांग्रेस पार्टी का तलाक हो गया है. इन दोनों ही पार्टियों में एक बार फिर से वही खटपट शुरू हो गई है. इन्होंने लोकसभा चुनाव में जनता से कहा था खटाखट-खटाखट लेकिन इसका लाभ किसी को नहीं मिल पाया है. इसी खटाखट के कारण अब दोनों में खटपट शुरू हो गई है. इसलिए अभी भी अवसर है सपा पार्टी को सफाचट करने का.

Similar News