संविधान ने बनाया मुझे भारत का प्रधानमंत्री... PM Modi की 'मन की बात' को हुए 10 साल, 10 बड़ी बातें
Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 117वें एपिसोड को संबोधित किया.;
Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुरू किए 'मन की बात' को आज 10 साल पूरे हो गए. इस खास मौके पर आज उन्होंने अपने साल के आखिरी एपिसोड में कई बातें की और कहा कि आज का यह 117वां एपिसोड मुझे भावुक कर देने वाला है. इस दौरान उन्होंने संविधान का जिक्र करते हुए कहा कि संविधान ने ही उन्हें भारत का प्रधानमंत्री बनाया है.
आइए यहां जानते हैं पीएम मोदी की मन की बात की 10 बड़ी बातें
- पीएम मोदी ने कहा, 'आज का यह एपिसोड मुझे भावुक कर देने वाला है। यह मुझे बहुत सारी पुरानी यादों से भर रहा है. इसकी वजह यह है कि 'मन की बात' में हमारी इस यात्रा को 10 साल पूरे हो रहे हैं. 10 साल पहले 'मन की बात' की शुरुआत 3 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन हुई थी.'
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 117वें एपिसोड को संबोधित करते हुए कहा, 'इस बार देश-दुनिया के श्रद्धालु प्रयागराज में डिजिटल महाकुंभ के भी साक्षी बनेंगे.'
- उन्होंने कहा, '26 जनवरी 2025 को हमारा संविधान 75 साल पूरा करेगा. देश के नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए एक विशेष वेबसाइट http://Constitution75.com बनाई गई है. आप संविधान को असंख्य भाषाओं में पढ़ सकते हैं और संविधान से संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं.'
- टेक्नोलॉजी पर फोकस करते हुए उन्होंने कुंभ का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा, 'कुंभ में भी एआई चैटबॉट का इस्तेमाल किया जाएगा. AI चैटबॉट के जरिए कुंभ से जुड़ी सभी तरह की जानकारी 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगी. कहीं कोई भेदभाव नहीं है, कोई बड़ा नहीं है, कोई छोटा नहीं है। इसलिए हमारा कुंभ एकता का महाकुंभ भी है.'
- पीएम मोदी ने कहा, 'डिजिटल नेविगेशन की मदद से आप महाकुंभ 2025 में विभिन्न घाटों, मंदिरों और साधुओं के अखाड़ों तक पहुंच सकेंगे. यही नेविगेशन सिस्टम आपको पार्किंग स्थलों तक पहुंचने में भी मदद करेगा.'
- पीएम मोदी ने कहा, 'बच्चों की पसंदीदा एनिमेशन सीरीज़ KTB-भारत हैं. अब इसका दूसरा सीज़न भी आ गया है. KTB का मतलब है कृष, त्रिश और बाल्टीबॉय. इसे दूरदर्शन और दूसरे OTT प्लैटफ़ॉर्म पर देखा जा सकता है. इसकी रेडियो सीरीज़ 'भारत हैं हम' को हर रविवार सुबह 10.30 बजे आकाशवाणी नेटवर्क पर 12 भाषाओं में ज़रूर सुनें.'
- उन्होंने आगे कहा, 'अगले साल पहली बार हमारे देश में World Audio Visual Entertainment Summit यानि WAVES का आयोजन होने जा रहा है. WAVES Summit में मीडिया और मनोरंजन जगत के दिग्गज और क्रिएटिव दुनिया के लोग भारत आएंगे.'
- पीएम मोदी ने कहा, 'हमारे लिए यह बहुत गर्व की बात है कि तमिल दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा है और हर भारतीय को इस पर गर्व है. दुनिया भर के देशों में इसे सीखने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है.'
- उन्होंने आगे कहा, 'पिछले महीने के अंत में भारत सरकार के सहयोग से फिजी में तमिल शिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया. पिछले 80 सालों में यह पहली बार है कि प्रशिक्षित तमिल शिक्षक फिजी में भाषा पढ़ा रहे हैं.'
प्रधानमंत्री मोदी ने फिल्मों में राज कपूर के योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा, 'राज कपूर जी ने फिल्मों के माध्यम से दुनिया को भारत की सॉफ्ट पावर से परिचित कराया. रफी साहब की आवाज में वो जादू था जो हर दिल को छू जाता था.'