'प्रवासी भारतीयों के दिल में धड़कता है भारत', ओडिशा में बोले PM मोदी; पढ़ें 10 बड़ी बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ-साथ ओडिशा के सीएम मोहन मांझी भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि हम भारतीय जहां भी जाते हैं उस समाज के साथ जुड़ जाते हैं;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ओडिशा दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 'प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन' के कार्यक्रम का उद्धघाटन किया और उस कार्यक्रम को संबोधित किया. आपको बता दें कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ-साथ ओडिशा के CM मोहन चरण माझी भी मौजूद रहे. पीएम ने कहा कि दुनिया इस बात को जानती है. युद्ध में भविष्य नहीं.
1. युद्ध नहीं बुद्ध में भविष्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जिस समय दुनिया में तलवार की जोर पर साम्राज्य बढ़ाने का दौर था, उस दौरान हमारे सम्राट अशोक ने शांति का रास्ता चुना. उन्होंने कहा कि ये हमारी विरासत का बल है, जिसके कारण आज दुनिया जानती है कि युद्ध में भविष्य नहीं है, बुद्ध में है.
2. भारत हमारे दिल में धड़कता रहता है
उन्होंने कहा कि मैं दुनिया में कहीं भी जब जाता हूं, मुझे बहुत प्रेम मिलता है. जो प्यार मुझे मिलता है उसे मैं कभी भूल नहीं सकता. उन्होंने कहा कि हम भारतीय जहां भी जाते हैं उस समाज के साथ जुड़ जाते हैं. वहां के नियम का सम्मान करना जानते हैं. उस देश की पूरी ईमानदारी के साथ सेवा भी करते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी हमारे भारत हमारे दिल में धड़कता रहता है.
3. डेमोक्रेसी लाइफ का हिस्सा है
प्रधानमंत्री मोदी पहले भी कई बार ये बता चुके हैं कि भारत को Mother of Democracy कहा जाता है. वहीं ओडिशा में भी इस पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भारत को मदर ऑफ डेमोक्रेसी कहा जाता है. लेकिन हम सिर्फ Mother of Democracy नहीं है, बल्कि डेमोक्रेसी हमारी लाइफ का हिस्सा है. हमें डायवर्सिटी सिखानी नहीं पड़ती. हमारा जीवन ही डायवर्सिटी से चलता है.
4. सबको भारत पर गर्व होता है
भारत आज कई मुकाम हासिल कर चुका है. फिर वो चंद्रयान की क्यों न हो. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भी भारत के गर्व की बात कही. उन्होंने कहा कि आज भारत की सफलता को दुनिया देख रही है. जब भारत चंद्रयान शिव शक्ति प्वाइंट पर पहुंचता है, तो सभी को गर्व होता है. दुनिया डिजिटल इंडिया की ताकत देख रही है और इस ताकत से हैरान है. हम सबको गर्व होता है कि भारत आज हर क्षेत्र में आसमान की ऊंचाइयां छूने को आगे बढ़ रहा है.
5. दुनिया भारत को सुनती है
उन्होंने कहा कि इस ऊंचाई को छूते हुए भारत आगे बढ़ रहा है. इस कारण आज दुनिया भारत की हर बात ध्यान से सुनती है. उन्होंने कहा कि भारत आज अपना point तो strongly रखता ही है, Global South की आवाज को भी पूरी ताकत से उठाता है.
6. 10 सालों में गरीबी से मुक्त कराया है
देश में गरीबी को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि महज 10 सालों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया है. उन्होंने कहा सिर्फ 10 साल में भारत दुनिया की 10वीं से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. वो दिन भी दूर नहीं जब भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा.
7. आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता
उन्होंने कहा कि आपकी सुविधा और आराम को हम महत्व देते हैं. आपकी सुरक्षा और कल्याण हमारी प्राथमिकता है. संकट की घड़ी में हम प्रवासी भारतियों की मदद करना अपनी जिम्मेदारी मानते हैं. फिर चाहे वो कहीं भी क्यों न हो. आज भारत की विदेश नीति के मार्गदर्शक सिद्धांतों में से एक है. पिछले दशक में, हमारे दूतावास और कार्यालय दुनिया भर में संवेदनशील और सक्रिय रहे हैं.
8. इन समस्याओं का किया जा रहा समाधान
मोदी ने कहा कि पहले कई देशों के लोगों को कांसुलर सुविधाओं तक पहुंचने के लिए लंबा सफर तय करना पड़ता था. कई दिनों तक मदद के लिए इंतजार भी करना पड़ता था. लेकिन अब इन समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. पीएम ने बताया कि पिछले दो सालों में 14 एंबेसी खोले गए हैं. OCI कार्ड का दायरा भी बढ़ाया जा रहा है. इसे मॉरीशस की 7वीं पीढ़ी के पीआईओ तक विस्तारित किया गया है.
9. सबसे स्किल्ड आबादी वाला देश बना रहेगा
पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे युवा और कुशल आबादी वाला देश बना रहेगा. दुनिया में स्किल्ड लोगों की डिमांड को भारत पूरा करेगा, क्योंकी भारत के पास दुनिया की कुशल प्रतिभा की मांग को पूरा करने की क्षमता है.
10. भारत कुशल युवाओं का देश
उन्होंने कहा कि भारत से युवा जब भी विदेश जाता है तो यहां से अपने साथ हुनर लेकर जाता है. सरकारये सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि भारतीय युवा जब भी विदेश जाए तो स्किल एक हुनर के साथ जाए. इसलिए भारत केवल युवा देश ही नहीं स्किल्ड युवाओं का देश है.