परिवारवाद, करप्शन और DMK-कांग्रेस पर वार! PM मोदी ने तमिलनाडु चुनाव का टोन सेट कर दिया, इन मुद्दों पर होगी लड़ाई

तमिलनाडु के चेंगलपट्टू में पीएम मोदी ने डीएमके सरकार पर परिवारवाद, भ्रष्टाचार और कुशासन के गंभीर आरोप लगाए. इस दौरान उन्होंने DNK को CMC सरकार बताया.;

तमिलनाडु के चेंगलपट्टू में पीएम मोदी ने डीएमके-कांग्रेस पर जमकर हमला बोला

(Image Source:  ANI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 23 Jan 2026 6:10 PM IST

PM Modi Tamil Nadu Chengalpattu rally, Modi attack on DMK congress: तमिलनाडु के चेंगलपट्टू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 जनवरी को डीएमके सरकार पर अब तक का सबसे तीखा हमला बोला. एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज तमिलनाडु में ऐसी सरकार है, जिसे न लोकतंत्र की परवाह है और न ही जवाबदेही की. उन्होंने आरोप लगाया कि डीएमके सरकार पूरी तरह एक ही परिवार की सेवा में लगी हुई है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि डीएमके में अगर किसी को आगे बढ़ना है तो उसके पास सिर्फ चार ही रास्ते हैं- भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार, महिलाओं को प्रताड़ित करना और तमिल संस्कृति का अपमान करना. यही वजह है कि आज डीएमके में वही लोग आगे बढ़ रहे हैं जो इन कृत्यों में माहिर हैं, जिसका खामियाजा पूरे तमिलनाडु को भुगतना पड़ रहा है.उन्होंने दावा किया कि राज्य का हर बच्चा जानता है कि भ्रष्टाचार कहां हो रहा है और पैसा किन-किन लोगों की जेबों में जा रहा है.

CMC सरकार है DMK की सरकार: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि तमिलनाडु की जनता ने डीएमके को दो बार पूर्ण बहुमत दिया, लेकिन पार्टी ने जनता के भरोसे को तोड़ दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि डीएमके ने बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन जमीन पर कोई काम नहीं किया. प्रधानमंत्री ने डीएमके सरकार को ‘CMC सरकार’ करार देते हुए कहा कि CMC का मतलब है- Corruption, Mafia और Crime. उन्होंने कहा कि अब तमिलनाडु की जनता डीएमके और CMC संस्कृति को जड़ से उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है.

डीएमके सरकार की विदाई का काउंटडाउन शुरू हो चुका है

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि राज्य में अब बीजेपी-एनडीए की डबल इंजन सरकार बनना तय है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु अब डीएमके के कुशासन से मुक्ति चाहता है और राज्य को विकसित, सुरक्षित और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का समय आ गया है. पीएम मोदी ने कहा, “मुझे साफ दिख रहा है कि डीएमके सरकार की विदाई का काउंटडाउन शुरू हो चुका है.” सभा में उमड़े जनसैलाब की ओर इशारा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह विशाल भीड़ पूरे तमिलनाडु और देश को एक मजबूत संदेश दे रही है कि राज्य अब बदलाव के लिए पूरी तरह तैयार है.

पीएम मोदी ने किया तमिलनाडु की सांस्कृतिक विरासत का जिक्र

पीएम मोदी ने अपने भाषण में तमिलनाडु की सांस्कृतिक विरासत का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यह उनकी 2026 की तमिलनाडु की पहली यात्रा है और यह समय पोंगल के उत्सव और भारत रत्न एमजी रामचंद्रन की जयंती के बाद का है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु ने संगम साहित्य, विज्ञान, मंदिरों और तकनीक के जरिए भारत की सभ्यता को समृद्ध किया है और विकसित भारत के लक्ष्य में राज्य की भूमिका बेहद अहम है.

एनडीए सरकार ने तमिलनाडु के विकास के लिए अभूतपूर्व काम किया: मोदी

केंद्र सरकार के कामकाज का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में एनडीए सरकार ने तमिलनाडु के विकास के लिए अभूतपूर्व काम किया है. उन्होंने दावा किया कि 2014 से पहले कांग्रेस-डीएमके सरकार के दौरान तमिलनाडु को बहुत कम फंड मिलता था, जबकि पिछले 11 वर्षों में केंद्र ने करीब 3 लाख करोड़ रुपये केवल ट्रांसफर के जरिए राज्य को दिए हैं, जो पहले की तुलना में लगभग तीन गुना है. प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस-डीएमके शासन के दौरान गरीबों, एससी, एसटी और ओबीसी के नाम पर सिर्फ घोटाले हुए.

Similar News