'गांधी जी का सपना हम पूरा करेंगे', स्वच्छता अभियान को पूरे हुए 10 साल, कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी

आज पीएम मोदी ने 'स्वच्छता ही सेवा 2024' कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि "जिस भारत का सपना गांधी जी भारत के लिए देखा थाॉ, उसे हम पूरा करेंगे. पीएम आज का दिन हमें ये प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा, गांधी जयंती के दिन मैं कर्तव्यबोध से भी भरा हुआ हूं और उतना ही भावुक भी हूं.;

Credit- BJP X Account
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 2 Oct 2024 2:21 PM IST

PM Modi News: देशभर में आज गांधी जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर नेता से लेकर अभिनेता तक महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी के साथ 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत अभियान को पूरे दस साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'स्वच्छता ही सेवा 2024' कार्यक्रम शामिल हुए.

आज पीएम मोदी ने 'स्वच्छता ही सेवा 2024' कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि "जिस भारत का सपना गांधी जी भारत के लिए देखा थाॉ, उसे हम पूरा करेंगे. पीएम आज का दिन हमें ये प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा, गांधी जयंती के दिन मैं कर्तव्यबोध से भी भरा हुआ हूं और उतना ही भावुक भी हूं.

पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें

  1. पीएम मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि आज स्वच्छ भारत मिशन की यात्रा 10 साल के मुकाम पर पहुंच चुकी है." पहले देश भर में करोड़ों लोगों ने 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है.
  2. पीएम मोदी ने कहा कि 'सेवा पखवाड़ा' के 15 दिनों में देशभर में 27 लाख से ज्यादा कार्यक्रम हुए. जिनमें 28 करोड़ से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. पीएम मोदी ने कहा कि लगातार कोशिश से हम अपने देश को स्वच्छ बना सकते हैं.
  3. पीएम मोदी ने स्वच्छता से जुड़े करीब 10 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की. उन्होंने कहा, मिशन अमृत के तहत देश के अनेक शहरों में वॉटर और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाएंगे.
  4.  प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन जितना सफल होगा, उतना ही हमारा देश ज्यादा चमकेगा." मिशन AMRUT के तहत देश के अनेक शहरों में वॉटर और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाएंगे.
  5. उन्होंने कहा कि आज से 1 हजार साल बाद भी जब 21वीं सदी के भारत का अध्ययन होगा, तो उसमें स्वच्छ भारत अभियान को जरूर याद किया जाएगा.
  6. पीएम मोदी ने कहा, UNICEF की एक और स्टडी में पता चला कि साफ-सफाई के कारण गांव के परिवार के हर साल औसतन 50 हजार रुपये बच रहे हैं. पहले से पैसे बीमारियों का इलाज कराने में खर्च होते थे.
  7. प्रधानमंत्री ने कहा कि साफ-सफाई से देश में एक बहुत बड़ा मनोवैज्ञानिक परिवर्तन भी हुआ है. पहले साफ-सफाई के काम से जुड़े लोगों को किस नजर से देखा जाता था, हम सब जानते हैं.
  8. उन्होंने कहा कि "स्वच्छ भारत अभियान सिर्फ साफ सफाई का कार्यक्रम ही नहीं है, इसका दायरा व्यापक रूप से बढ़ रहा है. अब स्वच्छता संपन्नता का नया रास्ता बन रही है.
  9. पीएम मोदी ने रोजगार पर बात करते हुए कहा कि 'स्वच्छ भारत अभियान से देश में बड़े पैमाने पर रोजगार भी बन रहे हैं.' इससे युवाओं को नौकरी के नए-नए मौके मिलेंगे.
  10. प्रधानमंत्री ने कहा कि गंदगी के प्रति नफरत ही हमे स्वच्छता के लिए मजबूर कर सकती है और मजबूत भी कर सकती है.

Similar News