सिंगूर से मोदी का वार: 800 करोड़ की सौगात, बीजेपी आई तो ममता के कुशासन का होगा अंत, 10 बड़ी बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के सिंगूर में जनसभा को संबोधित करते हुए 800 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. अपने भाषण में पीएम मोदी ने ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि TMC के 15 साल के शासन ने बंगाल को उद्योग, निवेश और रोजगार से पीछे धकेला.;
जिस सिंगूर को कभी उद्योग-विरोधी राजनीति का प्रतीक माना गया, वहीं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बंगाल को बड़ा सियासी और विकासात्मक संदेश दिया. पीएम मोदी ने सिंगूर में 800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देते हुए कहा कि अब बंगाल को ममता बनर्जी के 15 साल के कुशासन से मुक्ति मिलेगी. दुर्गा पूजा की सांस्कृतिक भूमि और श्रमिक-किसान परंपरा वाले बंगाल से मोदी का यह भाषण सीधे उद्योग, युवाओं और मध्यम वर्ग को साधता नजर आया.
डबल इंजन सरकार बंगाल की तस्वीर बदलेगी
मोदी ने भरोसा दिलाया कि आने वाला समय बंगाल में उद्योगों की वापसी, निवेशकों का विश्वास और युवाओं के लिए रोजगार लेकर आएगा. सिंगूर का मंच इसलिए भी अहम रहा क्योंकि यही वह इलाका है जहां कभी टाटा नैनो परियोजना को लेकर विवाद हुआ था. मोदी ने इसे 'गलत नीतियों से बर्बाद अवसर' बताया और कहा कि डबल इंजन सरकार बंगाल की तस्वीर बदलेगी.
पीएम मोदी के भाषण की 10 प्रमुख बातें
1. पीएम मोदी ने सिंगूर के लोगों को 800 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया. कहा - इससे सिंगूर और आसपास के इलाकों में विकास को बढ़ावा मिलेगा.
2. पीएम ने सिंगूर को बताया उद्योग-विरोधी राजनीति का सबसे बड़ा शिकार.
3. TMC के 15 साल ने पश्चिम बंगाल की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया.
4. सीएम ममता ने प्रदेश में निवेशकों को डराने की संस्कृति पैदा की. उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासन आते ही हम इस खत्म करने का काम करेंगे.
5. PM ने युवाओं के लिए रोजगार और स्टार्टअप अवसर बढ़ाने की बात की.
6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों और श्रमिकों को सीधे विकास से जोड़ने का भरोसा दिया.
7. कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल में डर का माहौल है.
8. बीजेपी की डबल इंजन सरकार प्रदेश में से तेजी विकास का काम करेगी.
9. आगामी विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी के सरकार बनते ही केंद्र की योजनाओं को बंगाल में पूरी तरह लागू करने की प्रतिबद्धता जताई.
10. पीएम मोदी ने ये भी कहा कि बंगाल बदलाव चाहता है और इस बार बदलाव होकर रहेगा.
घुसपैठिए को बंगाल से बाहर करेंगे
पश्चिम बंगाल के सिंगूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नई ऊर्जा और नया उत्साह पश्चिम बंगाल की नई कहानी है. मैं देख रहा हूं कि बड़ी संख्या में माताएं हमें आशीर्वाद देने आई हैं. किसान आए हैं, मजदूर आए हैं. युवाओं की ऊर्जा हम सब देख सकते हैं. हर कोई उसी भावना, उसी उम्मीद के साथ आया है कि हम असली बदलाव चाहते हैं. हर कोई पंद्रह साल के कुशासन को खत्म करना चाहता है तो कोई घुसपैठिए को बंगाल से बाहर करना चाहता है.
सिंगूर से बंकिम का गहरा नाता
पीएम मोदी ने आगे कहा, "आज मैं सिंगूर ऐसे समय में आया हूं जब देश ने 'वंदे मातरम' की 150वीं वर्षगांठ मनाई. संसद में भी इस राष्ट्रीय गीत पर विशेष चर्चा हुई और इसे श्रद्धांजलि दी गई. पूरी संसद और पूरा देश बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय का सम्मान कर रहा है. हुगली और 'वंदे मातरम' का संबंध और भी खास है. कहा जाता है कि यहीं बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने 'वंदे मातरम' को उसका पूरा रूप दिया था."
बंगाल में चाहिए बीजेपी सरकार
उन्होंने कहा कि, "बंगाल की धरती ने देश की विरासत और आजादी के लिए दिशा और नेतृत्व दिया है. बीजेपी उसी प्रेरणा को देश के हर कोने तक ले जा रही है." पीएम मोदी ने कहा, "क्या आप मेरे साथ एक संकल्प लेंगे, मैं कहूंगा 'पल्टाना दरकार', आप कहेंगे 'चाहिए बीजेपी सरकार'."
इससे पहले पीएम मोदी ने सिंगूर में 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन किया और हरी झंडी दिखाई. सिंगूर के लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यह बीजेपी सरकार है जिसने दिल्ली में इंडिया गेट के सामने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति लगाई. पहली बार लाल किले से भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को सम्मानित किया गया. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक द्वीप का नाम नेताजी के नाम पर रखा गया.
पीएम मोदी ने कहा कि इतना ही नहीं, पहले गणतंत्र दिवस कार्यक्रम 24-25 जनवरी को शुरू होते थे और 30 तारीख को खत्म होते थे. हमने यह शेड्यूल बदल दिया है: अब कार्यक्रम 23 जनवरी को, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर शुरू होते हैं और महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर खत्म होते हैं."