कैसे फैली पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफ़वाह? जान बचाने के लिए कूदे लोग,13 यात्रियों की गई जान- Inside Story
Jalgaon Train Accident: जलगांव जिले के पचोरा कस्बे के पास माहेजी और परधाड़े स्टेशन के बीच घटी, जहां मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह के कारण भगदड़ मच गई. यात्रियों ने जल्दबाजी में ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश की.;
Jalgaon Train Accident: जलगांव जिले के पचोरा कस्बे के पास माहेजी और परधाड़े स्टेशन के बीच घटी, जहां मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह के कारण भगदड़ मच गई. यात्रियों ने जल्दबाजी में ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्यवश विपरीत दिशा से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई और 15 यात्री घायल हो गए.
रेलवे बोर्ड ने पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की संभावना को खारिज किया और स्पष्ट किया कि कोच में कोई चिंगारी या आग नहीं देखी गई. हालांकि, यह सवाल बना हुआ है कि अगर आग नहीं लगी थी, तो अफवाह कैसे फैली और यात्रियों को अपनी जान जोखिम में डालने के लिए मजबूर क्यों होना पड़ा.
कैसे फैली आग की अफवाह?
पुलिस के अनुसार, जलगांव में हुए रेल हादसे की वजह दो चायवालों द्वारा फैलाई गई झूठी अफवाह को बताया जा रहा है. इन चायवालों ने पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैलाई, जिससे यात्री दहशत में आकर ट्रेन से कूदने लगे. इसी दौरान, विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आकर 13 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए. रेलवे बोर्ड ने इस दुर्घटना में मारे गए यात्रियों के परिजनों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को पचास-पचास हजार रुपये, और मामूली रूप से घायल यात्रियों को 5,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस दुर्घटना में मारे गए यात्रियों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. रेलवे बोर्ड ने मृतकों के परिजनों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये, गंभीर घायलों को 50,000 रुपये और मामूली घायलों को 5,000 रुपये की मदद की घोषणा की.
ट्रेन से कैसे कूदने लगे यात्री?
पुष्पक एक्सप्रेस, जो लखनऊ से मुंबई जा रही थी, बुधवार शाम 4:42 बजे जलगांव जिले के पचोरा रेलवे स्टेशन के पास एक गंभीर हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन अपनी पूरी रफ्तार में थी, जब अचानक अफवाह फैली कि बोगी नंबर-4 से धुआं उठ रहा है और आग लग गई है। इस अफवाह ने यात्रियों के बीच दहशत फैला दी. डरे हुए यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदकर भागने लगे, लेकिन दुर्भाग्यवश, विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए.
इस हादसे में कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, और पटरियों पर लाशें बिछ गईं. अब तक 13 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है और 15 अन्य घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.