डॉक्टरों ने कहा है कि वे टेस्ट का रिजल्ट आने के बाद ही अचानक बाल झड़ने की वजह बता सकते हैं. उन्होंने लोगों से अपने स्वास्थ्य का अच्छे से ख्याल रखने को कहा है.
महाराष्ट्र के तीन गांवों में अचानक क्यों गंजे होने लगे लोग? डॉक्टर भी हुए हैरान
महाराष्ट्र के तीन गांवों में एक हफ्ते के अंदर अचानक बाल झड़ने के कारण कई लोग गंजे हो गए. स्वास्थ्य अधिकारियों को आशंका है कि ऐसा खाद के कारण हुए जल प्रदूषण की वजह से हो रहा है. फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीनों गांवों में पानी और ग्रामीणों के बाल व स्किन के सैंपल्स लेकर टेस्ट के लिए भेज दिए हैं.;
Maharashtra Buldhana News: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के तीन गांवों में कई लोग एक हफ्ते के अंदर अचानक गंजे हो गए हैं. इससे लोगों में दहशत का माहौल है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इसकी वजह खाद उर्वरकों के कारण होने वाल जल प्रदूषण बताया है. विशेषज्ञों ने जल के नमूने और लोगों के बाल को इकट्ठा कर उसे जांच के लिए भेज दिया है.
बता दें कि शिगांव तहसील में तीन गांव बोरगांव, कलवाड़ और हिंगना के लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पुरुषों और महिलाओं के बाल अचानक झड़ने लग गए हैं. इससे वे एक हफ्ते के अंदर गंजे हो गए. मामले को बढ़ता देख जिले के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारियों को वहां का दौरा करना पड़ा.
50 लोगों के झड़े बाल
स्वास्थ्य विभाग की टीम के मुताबिक, करीब 50 लोगों के बाल या तो झड़ रहे हैं या फिर वे गंजे हो गए हैं. डॉक्टरों को डर है कि यह संख्या और बढ़ सकती है. टीम ने लोगों के स्किन और बालों के नमूने इकट्ठा कर लिए हैं. डॉक्टरों का मानना है कि बालों का तेजी से गिरना प्रदूषित पानी के साथ-साथ स्वास्थ्य समस्या के कारण भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें :महिला की बॉडी पर कमेंट करना यौन उत्पीड़न के बराबर... केरल हाईकोर्ट की बड़ी टिप्पणी
'प्रदूषित पानी हो सकता है गंजे होने की वजह'
शेगांव की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपाली राहेकर ने गांव का दौरा करने वाली डॉक्टरों की टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने बताया कि लोगों के गंजे होने की वजह प्रदूषित पानी हो सकता है. हमने नमूने एकत्र कर लिए हैं. किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने के पहले हम उनका टेस्ट करेंगे.