Payal Gaming का 1 मिनट 20 सेकेंड का Dubai MMS Leak वीडियो मचा रहा बवाल! यूजर्स बोले- कह दो ये झूठ है पायल

सोशल मीडिया पर Payal Gaming के नाम से 1 मिनट 20 सेकेंड का कथित Dubai MMS लीक होने का दावा तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे बड़ा बवाल मच गया है. X पर कई यूजर्स वीडियो को पायल से जोड़ रहे हैं, जबकि उनके फैंस इसे फर्जी और AI-जनरेटेड डीपफेक बता रहे हैं. यूजर्स पायल से सामने आकर सच्चाई बताने की अपील कर रहे हैं और फेक वीडियो न फैलाने की मांग कर रहे हैं.;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 17 Dec 2025 1:23 AM IST

Payal Gaming Ka Original Video: सोशल मीडिया इन दिनों जैसे अफवाहों और फर्जी MMS वीडियो की प्रयोगशाला बन चुका है. हर दिन किसी न किसी कथित निजी वीडियो को लेकर नया विवाद खड़ा हो रहा है. काजल कुमारी के कथित MMS कांड से लेकर 19 मिनट 34 सेकेंड के कपल वीडियो और फिर 40 मिनट वाले वीडियो के दावों तक, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार ऐसे कंटेंट के जाल में फंसते नजर आ रहे हैं और अब पायल गेमिंग 1 मिनट 20 सेकेंड के कांड को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

इसी कड़ी में अब मशहूर यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर Payal Gaming का नाम जोड़कर एक नया MMS वीडियो वायरल करने का दावा किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि पायल गेमिंग का 1 मिनट 20 सेकेंड का एक कथित MMS वीडियो दुबई से लीक हुआ है. हालांकि, यह दावा पूरी तरह फर्जी और भ्रामक बताया जा रहा है.

Payal Gaming के नाम से वायरल MMS का दावा!

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर कई यूजर्स एक वीडियो शेयर कर दावा कर रहे हैं कि उसमें नजर आ रही लड़की Payal Gaming है. वीडियो में एक लड़की को एक पुरुष के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया जा रहा है, जिसे लेकर तेजी से अफवाह फैलाई जा रही है. हालांकि, पायल गेमिंग के फैंस और कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को फेक या AI जनरेटेड (Deepfake) बताया है और लोगों से इसे शेयर न करने की अपील की है.

फैंस ने किया Payal Gaming का बचाव

Payal Gaming के समर्थन में कई यूजर्स खुलकर सामने आए हैं. एक नेटिजन ने X पर लिखा कि "That girl was not Payal Gaming 😭 Don't spread fake news (sic)." वहीं एक अन्य यूजर ने गुस्से में लिखा कि जो लोग Payal Gaming के नाम पर डीपफेक AI से बनाए गए MMS क्लिप्स के स्क्रीनशॉट फैला रहे हैं। भोसड़ी##, तुम सबकी मम्मियों का भी कभी लिंक आएगा 🤬 इंशाअल्लाह (sic)."

Deepfake वीडियो पर भी उठे सवाल

एक और यूजर ने साफ शब्दों में कहा कि इस तरह की हरकतें सिर्फ व्यूज और इम्प्रेशन के लिए की जा रही हैं. उसने लिखा कि 'मैं Payal Gaming का फैन नहीं हूं, लेकिन व्यूज़ और इम्प्रेशन के लिए AI वीडियो बनाना बिल्कुल गलत है। कृपया Payal का फर्जी AI वीडियो न फैलाएं (sic)." इन प्रतिक्रियाओं से साफ है कि बड़ी संख्या में लोग इस वीडियो को Payal Gaming से जोड़ने के दावे को गलत मान रहे हैं.

बढ़ता Deepfake खतरा और कंटेंट क्रिएटर्स की चिंता

हाल के महीनों में कई कंटेंट क्रिएटर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के नाम पर फर्जी MMS और Deepfake वीडियो वायरल किए जा चुके हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि AI तकनीक के गलत इस्तेमाल से किसी की भी छवि को नुकसान पहुंचाया जा सकता है और सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहें मिनटों में करियर और मानसिक स्वास्थ्य पर असर डालती हैं. Payal Gaming से जुड़े इस कथित MMS मामले में अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर यही दावा किया जा रहा है कि यह फेक और AI से बनाया गया है. ऐसे में यूजर्स से अपील है कि बिना पुष्टि किसी भी वीडियो को शेयर न करें और अफवाहों का हिस्सा न बनें.

Similar News