तुम हुस्न परी तुम जाने जहां... Dubai MMS Leak वाली Payal Gaming की कितनी है नेटवर्थ, एक महीने की कमाई से खरीद सकते हैं घर
Payal Gaming उर्फ Payal Dhare एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनका कथित प्राइवेट Dubai MMS Leak लीक हो गया है. जहां उनके फैंस इस वीडियो को फर्जी बता रहे हैं. अब हर तरफ पायल की चर्चा हो रही है. इस बीच लोग जानना चाहते हैं कि आखिर पायल कितना कमाती है.;
भारतीय गेमिंग की दुनिया में Payal Dhare यानी ‘Payal Gaming’ एक जाना-पहचाना नाम हैं. लाखों फॉलोअर्स, सफल करियर और लगातार बढ़ती पॉपुलैरिटी के बीच बीते कुछ दिनों से वह पर्सनल कारण के चलते सुर्खियों में आ गई हैं. पहले 19 मिनट 34 सेकेंड, फिर 40 मिनट के बाद अब सोशल मीडिया पर पायल का 1 मिनट 20 सेकेंड का एक प्राइवेट वीडियो वायरल हो गया है, जिसने फैंस को चौंका दिया.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
हालांकि, उनके फैंस का कहना है कि यह डीपफेक है. साथ ही, अभी तक इस मामले में पायल ने कोई बयान नहीं दिया है. वहीं, सोशल मीडिया पर इस Dubai MMS Leak को लेकर कई स्क्रीनशॉट और वीडियोज शेयर किए जा रहे हैं. चारों तरफ पायल की चर्चा हो रही है. ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर पायल कितने करोड़ की मालकिन हैं?
वायरल हुआ Payal Gaming का MMS
बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक क्लिप अचानक वायरल होने लगी, जिसे Payal Dhare का कथित प्राइवेट वीडियो बताया गया. कुछ ही समय में यह वीडियो इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले टॉपिक्स में शामिल हो गया. लाखों फैंस के लिए यह खबर चौंकाने वाली थी और कई लोग हैरान रह गए. हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब पायल का इस तरह का वीडियो वायरल हुआ हो.
Dubai MMS LEAK पर फैंस का रिएक्शन्स
जैसे-जैसे मामले की जांच हुई, सच्चाई सामने आने लगी. पायल के फैंस ने खुद रिसर्च की और पाया कि वायरल वीडियो असली नहीं, बल्कि Deepfake तकनीक से बनाया गया है. कई गेमिंग पोर्टल्स, जिनमें MyKhel भी शामिल है, ने फैक्ट-चेक कर साफ किया कि ‘Dubai MMS Leak’ के नाम से फैलाया जा रहा यह वीडियो पूरी तरह फर्जी है और लोगों को गुमराह करने के लिए बनाया गया था.
Payal Gaming की नेट वर्थ
एक छोटे से गांव से निकलकर 2019 में YouTube जॉइन करने वाली Payal Dhare आज मिलियन फॉलोअर्स वाली कंटेंट क्रिएटर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी महीने की कमाई लगभग 9.82 हजार डॉलर तक हो सकती है और कुल नेटवर्थ 1 करोड़ से 9 करोड़ रुपये के बीच आंकी जाती है. पायल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारतीय गेमिंग इंडस्ट्री के भविष्य पर चर्चा कर भी सुर्खियां बटोरी थीं. इसके अलावा वह अपना मर्चेंडाइज ब्रांड ‘Thriftxpayal’ भी चलाती हैं.
दुबई वेकेशन और Payal की चुप्पी
इसी बीच पायल अपनी सोशल मीडिया स्टोरीज के जरिए दुबई वेकेशन की झलकियां शेयर करती नजर आईं. इससे साफ हुआ कि वह फिलहाल अपनी छुट्टियों में बिजी हैं और इस विवाद से दूरी बनाए हुए हैं. उनकी यह चुप्पी फैंस के बीच चर्चा का विषय जरूर बनी, लेकिन कई लोग इसे उनकी समझदारी भी बता रहे हैं.
कौन है पायल का ब्वॉयफ्रेंड?
हालिया विवाद के बाद लोगों की सबसे बड़ी जिज्ञासा Payal Gaming उर्फ Payal Dhare की पर्सनल लाइफ को लेकर देखी जा रही है. खास तौर पर यह सवाल बार-बार उठ रहा है कि क्या पायल किसी को डेट कर रही हैं. हालांकि अब तक पायल ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है. सोशल मीडिया पर जरूर कुछ नामों को लेकर अटकलें लगाई जाती रही हैं. गेमर Jonathan के साथ उनकी कई लाइव स्ट्रीम्स देखने के बाद फैंस के बीच अफवाहें फैलीं. वहीं, Parv Singh यानी Regaltos के साथ बार-बार स्ट्रीमिंग और प्रोफेशनल कोलैबोरेशन के चलते भी नजदीकियों की बातें सामने आईं.