नवंबर में शादी रचाएंगे Palash Muchhal और Smriti Mandhana, सांगली महाराष्ट्र में शुरू होगा जश्न!
म्यूजिशियन और निर्देशक पलाश मुच्छल और भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी डेट सामने आ गई है रिपोर्ट के मुताबिक, 20 नवंबर से प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो जाएंगे. स्मृति का जन्म भले ही मुंबई में हुआ हो, लेकिन उनका पालन-पोषण सांगली में हुआ इसलिए शादी भी वहीं से होगी.;
म्यूजिशियन और निर्देशक पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) इस नवंबर में शादी करने जा रहे हैं. यह शादी साल की सबसे ज्यादा चर्चा वाली शादियों में से एक होने की उम्मीद है. टाइम्स एंटरटेनमेंट की खबर के मुताबिक, ग्रैंड वेडिंग फंक्शन 20 नवंबर से स्मृति के होम टाउन सांगली, महाराष्ट्र में शुरू होगा. इस कपल ने साल 2019 से एक-दूसरे को डेट कर रहा है. जुलाई 2024 में अपनी पांचवीं सालगिरह पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा पोस्ट डालकर अपने रिश्ते को सबके सामने खुलेआम स्वीकार किया. शादी की बात करते हुए पलाश ने मजाक में कहा कि स्मृति जल्द ही इंदौर की बहू बन जाएंगी.
फैंस इस शानदार शादी के बारे में और ज्यादा जानने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं, लेकिन पलाश ने अभी तक शादी की सारी डिटेल्स को सीक्रेट रखा है. स्मृति का जन्म तो मुंबई में हुआ था, लेकिन सिर्फ दो साल की उम्र में वे अपने परिवार के साथ सांगली चली गईं और वहीं बड़ी हुईं. उन्होंने अपनी पढ़ाई भी सांगली के माधवनगर इलाके में पूरी की. खबर है कि मुच्छल और मंधाना परिवार मिलकर एक शानदार लेकिन निजी शादी की पार्टी की तैयारी कर रहे हैं. इसमें म्यूजिक और क्रिकेट की दुनिया के कई बड़े नाम शामिल होंगे. यह शादी म्यूजिक और स्पोर्ट्स का एक खूबसूरत मेल होगी.
पलक मुच्छल की भाभी
पलाश की बहन और फेमस सिंगर पलक मुच्छल ने भी आने वाली शादी के बारे में कुछ हिंट दिए हैं. उन्होंने पूरी जानकारी तो नहीं बताई, लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में स्मृति के बारे में ढेर सारी तारीफ की और अपना प्यार जताया. पलक ने कहा, 'मेरे सबसे करीबी रिश्तों में से एक स्मृति मंधाना के साथ मेरा बंधन है. मैं इसे सचमुच बहुत संजोकर रखती हूं. वह एक कमाल की इंसान हैं. हम दोनों बहुत करीब हैं. यह रिश्ता बहन जैसा तो नहीं है, लेकिन मुझे एक इंसान, एक महिला और एक खिलाड़ी के रूप में उन पर बहुत गर्व है. इतनी कम उम्र में उन्होंने इतना कुछ हासिल कर लिया है. उनका टैलेंट कोई कोइंसिडेन्स नहीं है, बल्कि बहुत स्ट्रांग और सच्चा है. जो भी वह करती हैं, उसमें वे शानदार हैं. वह परिवार को बहुत इम्पोर्टेंस देती हैं और रिश्तों की कदर करती हैं. स्मृति मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं.'
कौन हैं पलाश मुच्छल?
पलाश मुच्छल का जन्म साल 1995 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था. वे शास्त्रीय संगीत के गायक हैं और बॉलीवुड में एक होनहार संगीतकार के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'ढिश्कियाऊँ' से उन्होंने बॉलीवुड में अपना पहला म्यूजिक दिया था. उसके बाद उन्होंने 'भूमि', 'तेरे बिन लादेन: डेड ऑर अलाइव' जैसी कई फिल्मों में म्यूजिक दिया. फिल्मों के अलावा, पलाश ने भारत के कई बड़े सिंगर्स के साथ मिलकर ढेर सारे फ्री सांग्स भी बनाए और रिलीज किए हैं.