सेप्सिस से जूझ रहे कौन हैं 'साईं बाबा' फेम Sudhir Dalvi? जिनकी मदद कर ट्रोल हुईं Riddhima Kapoor
सेप्सिस एक बहुत गंभीर और जानलेवा बीमारी है जिससे सीनियर एक्टर सुधीर दलवी जूझ रहे हैं. वह 8 अक्टूबर से मुंबई के लीलावटी अस्पताल में एडमिट हैं. उनके इलाज में लगभग 10 लाख खर्चा हो चुका है और अब उनके परिवार ने आर्थिक मदद की अपील की है. जिसमें सबसे पहले रिद्धिमा कपूर साहनी आगे आईं और उन्होंने एक्टर के लिए कुछ राशि डोनेट की. लेकिन अब कुछ यूजर्स सोशल मीडिया पर ट्रोल भी कर रहे हैं.
फिल्म और टीवी जगत के मशहूर दिग्गज एक्टर सुधीर दलवी (Sudhir Dalvi), जो लोगों के दिलों में 'साई बाबा' (Shirdi Ke Sai Baba) की छवि बनकर बसे हैं, इन दिनों गंभीर रूप से बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. 86 साल के सुधीर दलवी मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. उनके परिवार ने बताया है कि इलाज में पहले ही लगभग 10 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं और आगे के इलाज के लिए करीब 15 लाख रुपये की और ज़रूरत है. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उनके परिवार ने सोशल मीडिया पर शुभचिंतकों से मदद की अपील की थी.
सुधीर दलवी ने अपनी एक्टिंग जर्नी में कई यादगार किरदार निभाए हैं. उन्हें सबसे ज़्यादा लोकप्रियता फिल्म 'शिरडी के साई बाबा' से मिली थी, जिसमें उन्होंने साई बाबा का मुख्य किरदार निभाया था. इसके अलावा, उन्होंने रामानंद सागर की 'रामायण' में गुरु वशिष्ठ की भूमिका निभाई थी. टीवी सीरियल्स में भी उन्होंने कई बार साई बाबा का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीता. उनकी सादगी और अध्यात्मिक छवि आज भी लोगों की यादों में ताज़ा है.
रिद्धिमा साहनी आईं मदद के लिए आगे
जब सुधीर दलवी की बिगड़ती हालत और आर्थिक परेशानी की खबर सोशल मीडिया पर फैली, तो कई लोग उनकी सहायता के लिए आगे आए। इन्हीं में से एक थी. ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी. उन्होंने पोस्ट देखकर न केवल आर्थिक मदद की, बल्कि इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हो गया, प्रार्थना करती हूं कि वह जल्दी ठीक हों.' उनकी इस पहल की सराहना भी हुई, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने ट्रोलिंग भी शुरू कर दी.
ट्रोलिंग पर दिया शालीन जवाब
एक यूज़र ने उनकी पोस्ट पर तंज कसते हुए लिखा, 'अगर मदद की है तो यहां क्यों लिख रही हो? फुटेज चाहिए क्या?.' इस पर रिद्धिमा ने बहुत संवेदनशील और शालीन जवाब दिया. उन्होंने कहा कि उनका मकसद दिखावा नहीं, बल्कि दूसरों को प्रेरित करना था ताकि लोग भी आगे आकर मदद करें.' उन्होंने लिखा, 'अगर मेरी पोस्ट से किसी और को भी मदद करने की प्रेरणा मिले, तो इसमें गलत क्या है?.'
कौन हैं सुधीर दलवी?
सुधीर दलवी एक बहुत अनुभवी और सम्मानित भारतीय एक्टर हैं. वे 86 साल के हैं और पिछले कई दशकों से फिल्मों, टीवी सीरियल्स में काम करते आए हैं. सबसे ज्यादा वे साईं बाबा की भूमिका निभाने के लिए मशहूर हैं. साल 1977 में आई फिल्म 'शिरडी के साईं बाबा' में उन्होंने साईं बाबा का किरदार इतनी संजीदगी और शांति से निभाया था कि लोग आज भी उन्हें उसी रूप में याद करते हैं. यह फिल्म और उसका टीवी धारावाहिक उस समय बहुत लोकप्रिय हुआ था. फिल्मों में भी वे कई यादगार किरदार निभा चुके हैं, जैसे 'जुनून' (1978), 'चांदनी' (1989), 'एक्सक्यूज़ मी' (2003) 'और हुए ना हमारे' (2006). उनकी आखिरी फिल्म 2006 में आई थी. उनकी एक्टिंग स्टाइल हमेशा शांत, गंभीर और प्रभावशाली रही है, जिसकी वजह से दर्शक उन्हें बहुत प्यार करते हैं.
सेप्सिस से जूझ रहे हैं एक्टर
इस समय सुधीर दलवी बहुत गंभीर रूप से बीमार हैं. 8 अक्टूबर 2025 से वे मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें सेप्सिस नाम की खतरनाक बीमारी हो गई है. सेप्सिस एक तरह का गंभीर संक्रमण है जो शरीर के अंदर तेजी से फैलता है और जान को खतरा पैदा कर सकता है. डॉक्टर उनका पूरा इलाज कर रहे हैं, लेकिन स्थिति अभी भी नाजुक है.
क्या है सेप्सिस?
सेप्सिस एक बहुत गंभीर और जानलेवा बीमारी है. यह कोई साधारण संक्रमण नहीं है, बल्कि शरीर का खुद का इम्यून सिस्टम (रोग प्रतिरोधक तंत्र) ही खतरनाक हो जाता है. इसके बैक्टीरिया, वायरस या फंगस रक्त में पहुंच जाते हैं. संक्रमण से लड़ने की कोशिश में शरीर अपने ही अंगों पर हमला करने लगता है. यह हमला इतना तेज होता है कि अंग फेल होने लगते हैं. सेप्सिस इतना खतरनाक है कि दुनिया में हर 3-4 सेकंड में 1 व्यक्ति सेप्सिस से मरता है. भारत में हर साल लाखों लोग इससे प्रभावित होते हैं. बिना इलाज के 40-50% मरीज मर जाते हैं. समय पर इलाज मिले तो 70-80% बच सकते हैं.





