पाक कहां से भेज रहा सबसे ज्यादा ड्रोन? BSF की रिपोर्ट में खुलासा, तस्करी के लिए कर रहा इस्तेमाल
पाकिस्तान ड्रोन के सहारे भारत में ड्रग्स, गोला-बारूद, और हथियार की तस्करी कर रहा है. BSF ने इसे लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. ड्रोन फ़ोरेंसिक लैब में लगभग 500 ड्रोन के लॉन्चपैड का विश्लेषण करने के बाद यह बात पता लगाई है.;
पाकिस्तान भारत में ड्रोन के माध्यम से कई चीजों की सप्लाई कर रहा है. इनमें ड्रग्स से लेकर ऐसी चीजें शामिल हैं जिसपर बैन लगा हुआ है. जानकारी के अनुसार ड्रोन की एंट्री लाहौर से अमृतसर, नरोवाल से फिरोजपुर और बहावलनगर से श्रीगंगानगर इन तीन मुख्य मार्गों से की जा रही है. बॉर्डर सिक्योरिटी फॉर्स (BSF) ने दिल्ली और पंजाब में अपने ड्रोन फ़ोरेंसिक लैब में लगभग 500 ड्रोन के लॉन्चपैड का विश्लेषण करने के बाद यह बात पता लगाई है.
वहीं गृह मंत्रालय की ओर से बताया गया कि पंजाब के अलावा बहावलनगर से छह अलग-अलग ड्रोन आए और राजस्थान के श्रीगंगानगर सीमा क्षेत्र में पहुंचे और दो ड्रोन टोबा टेक सिंह से बीकानेर सीमा क्षेत्र में पहुंचे.
दिल्ली-पंजाब की स्पेशल फोरेंसिक लैब में भेजे गए
जानकारी के अनुसार 2022 से 2025 तक 501 ड्रोन पकड़े जा चुके हैं. इनमें सबसे अधिक 474 ड्रोन भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ ने पकड़े. वहीं इनमें से 251 ड्रोन्सस को टेस्टिंग के लिए दिल्ली और पंजाब की स्पेशल फॉरेंसिक लैब में भेजा गया. वहीं जांच हुई जिसमें खुलासा हुआ कि किन-किन इलाकों में टेक ऑफ किया था. साथ ही भारत में कहा लैंड हुई थी. यह ड्रोन बीएसएफ, पंजाब पुलिस, दिल्ली पुलिस, मणिपुर पुलिस, आर्मी और अन्य एजेंसियों द्वारा पकड़े गए थे.
गृह मंत्रालय की ओर से आंकड़ें जारी किए गए हैं. इन आकड़ों के अनुसार दिल्ली में फोरेंसिक लैब में मार्च 2022 से जनवरी 2025 तक 307 ड्रोन मिले. इनमें BSF ने 284 ड्रोन, पंजाब पुलिस ने 20, दिल्ली पुलिस ने दो और मणिपुर पुलिस ने एक ड्रोन जमा किया. जानकारी दी गई कि इनमें से 2022 में 28 ड्रोन जांच के लिए भेजे गए. वहीं साल 2023 में 155. वहीं अमृतसर फोरेंसिक लैब की ओर से जारी डेटा के अनुसार उन्हें 194 ड्रोन मिले. इनमें 194 BSF की ओर से भेजे गए थे. तीन पंजाब पुलिस और एक आर्मी की ओर से भेजे गए.
ड्रोन की मदद से की जा रही सप्लाई
सूत्रों का कहना है कि ज्यादातर ड्रोन चाइनीज हैं. इनकी कीमत कम है इनकी मदद से ड्रग्स, गोला बारूद, फेक करेंसी पाकिस्तान से भारत लाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार ज्यादातर ड्रोन को पंजाब के अबोहर, फिरोजपुर, तरनतारन, अमृतसर, गुरदासपुर और पठानकोट जिलों में टेकनिकल की मदद से गिराया जा रहा है. जिसमें तरनतारन और अमृतसर से सबसे ज़्यादा बरामदगी हुई. सूत्रों के मुताबिक बीएसएफ को फ्लाइट पाथ, लॉन्चिंग, लैंडिग प्वाइंट्स, टाइमिंग्स और जीपीएस कॉर्डिनेशन साथ ही क्या मैजेस भेजे जा रहे हैं. इसकी भी जानकारी मिल चुकी है. इनसे निपटने के लिए एंटी ड्रोन गन को बॉर्डर एरिया पर तैनात किया जा रहा है.