Aaj ki Taaza Khabar: दिल्ली में रात 8 बजे से ब्लैकआउट रहेगा, अलग-अलग शहरों में शुरू हुआ मॉक ड्रिल, पढ़ें 7 मई की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 7 मई को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
अलग-अलग शहरों में शुरू हुआ ब्लैक आउट मॉक ड्रिल
बिहार समेत देशभर के कई हिस्सों में ब्लैक आउट शुरू हो गया. वहीं दिल्ली के वीवीआईपी क्षेत्र लुटियंस ज़ोन में रात 8 बजे से 8:15 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी.
अज़रबैजान ने पाकिस्तान में मारे गए आतंकियों पर जताई चिंता
ऑपरेशन सिंदूर पर अज़रबैजान ने अपना बयान जारी किया है. बयान में कहा गया कि अज़रबैजान गणराज्य भारत गणराज्य और इस्लामिक गणराज्य पाकिस्तान के बीच तनाव के और बढ़ने पर अपनी चिंता व्यक्त करता है. हम इस्लामिक गणराज्य पाकिस्तान के खिलाफ़ सैन्य हमलों की निंदा करते हैं जिसमें कई नागरिक मारे गए और घायल हुए.
पाकिस्तान के लोगों के साथ एकजुटता में, हम निर्दोष पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। हम सभी पक्षों से संयम बरतने और कूटनीतिक माध्यमों से संघर्ष को हल करने का आह्वान करते हैं.
अगर यह और बढ़ता है तो कोई भी जीत नहीं पाएगा... ऑपरेशन सिंदूर पर UK ने खेला कूटनीतिक गेम
यूके के विदेश सचिव डेविड लैमी ने कहा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव एक गंभीर चिंता का विषय है. यूके सरकार भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने और आगे बढ़ने के लिए एक त्वरित, कूटनीतिक रास्ता खोजने के लिए सीधी बातचीत करने का आग्रह कर रही है... मैंने भारत और पाकिस्तान में अपने समकक्षों को स्पष्ट कर दिया है कि अगर यह और बढ़ता है, तो कोई भी जीत नहीं पाएगा.'
बयान में आगे कहा गया, 'पिछले महीने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करने में यूके स्पष्ट था... इस क्षेत्र में ब्रिटिश नागरिकों की सुरक्षा हमेशा हमारी प्राथमिकता रहेगी. FCDO घटनाक्रम पर बारीकी से नज़र रखता है और किसी भी ब्रिटिश नागरिक को 24/7 सहायता देने के लिए तैयार है. इस क्षेत्र में किसी भी ब्रिटिश नागरिक को स्थानीय अधिकारियों की सलाह के साथ-साथ जिस देश में वे हैं, उसके लिए FCDO की यात्रा सलाह का पालन करना चाहिए.'
हमने केवल उन लोगों पर हमला किया जिन्होंने निर्दोषों को मारा... ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने क्या कहा?
ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमने केवल उन लोगों को निशाना बनाया जिन्होंने हमारे निर्दोष लोगों को मारा. राजनाथ सिंह ने कहा, 'कल रात हमारे भारतीय सशस्त्र बलों ने अपनी वीरता और बहादुरी का परिचय दिया और एक नया इतिहास रच दिया. भारतीय सशस्त्र बलों ने सटीकता, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की। हमने जो लक्ष्य तय किए थे, उन्हें सही समय पर सटीकता के साथ ध्वस्त किया.
उन्होंने आगे कहा, 'हमारे सशस्त्र बलों ने यह सुनिश्चित करने में भी संवेदनशीलता दिखाई कि नागरिक आबादी बिल्कुल भी प्रभावित न हो. एक तरह से हम कह सकते हैं कि भारतीय जवानों ने सटीकता, सतर्कता और मानवता का परिचय दिया. पूरे देश की ओर से मैं जवानों और अधिकारियों को बधाई देता हूं. मैं सशस्त्र बलों का समर्थन करने के लिए पीएम मोदी को भी बधाई देता हूं.'
आतंकवाद और अलगाववाद को स्वीकार नहीं... ऑपरेशन सिंदूर पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव
ऑपरेशन सिंदूर पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है. हमारे देश के लोगों और हमारे सुरक्षा बलों ने कभी भी आतंकवाद और अलगाववाद को स्वीकार नहीं किया है.'
उन्होंने आगे कहा, 'हमेशा उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है। हम शांति में विश्वास करते हैं और कभी किसी को भड़काते नहीं हैं, लेकिन अगर कोई हमारे साथ अन्याय करता है और कुछ गलत करता है, तो हम उसका मुंहतोड़ जवाब देना जानते हैं. हम अपने सशस्त्र बलों के साथ खड़े हैं और हम उन्हें सलाम करते हैं... हम भारत सरकार के साथ खड़े हैं.'
पीएम मोदी के मार्गदर्शन में सभी भारतीयों का मस्तक हुआ ऊंचा... ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 50 BRO (सीमा सड़क संगठन) बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के उद्घाटन के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'भारत माता की जय' के नारा लगाया और कहा, 'आप जानते हैं कि आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में, हमारे भारतीय सशस्त्र बलों ने हम सभी को गौरवान्वित किया है.'
कर्नाटक के बेंगलुरु में हलसुरू झील पर मॉक ड्रिल का आयोजन
चीन से लेकर रूस तक को मंत्रालय बुलाकर भारत ने ऑपरेशन सिंदूर की दी ब्रीफिंग
विदेश मंत्रालय (MEA) ने UNSC (संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद) के स्थायी और अस्थायी सदस्यों को ब्रीफ किया. ब्रीफिंग के बाद भारत में चीनी राजदूत जू फेइहोंग और भारत में रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव रवाना हुए.
ऑपरेशन सिंदूर के बीच सरकार का बड़ा फैसला, एक साल के लिए बढ़ाया गया CBI डायरेक्टर Praveen Sood का कार्यकाल
सीबीआई निदेशक प्रवीण सून का कार्यकाल 24.05.2025 से आगे एक साल के लिए बढ़ा दिया गया. ये फैसला तब लिया गया जब उनके उत्तराधिकारी पर कोई सहमति नहीं बन पाई. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने इस कदम को मंजूरी दे दी. इससे उनका कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ गया.
कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से एस जयशंकर ने की बात
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने X किया, 'कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी से बात करके अच्छा लगा. सीमा पार आतंकवाद को रोकने के लिए भारत की लक्षित और संतुलित प्रतिक्रिया पर चर्चा हुई.'