2026 के Padma Awards का एलान, किन-किन सूरमाओं को मिलेगा सम्मान? पढ़ें पूरी List
सूत्रों के अनुसार, जिन नामों पर अंतिम मुहर लग चुकी है, उनमें कैलाश चंद्र पंत, गफरुद्दीन मेवाती, इंद्रजीत सिंह सिंद्दू, अंके गोडा, ब्रज लाल भट्ट, भगवान दास रैकवार, डॉ. श्याम सुंदर, के. पाजनिवेल, डॉ. पुण्य मूर्ति नाटेशन, चिंरजीलाल यादव, डॉ. पद्दा गुरमीत, हैली वार और विश्व बंधू जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्व शामिल हैं. ये सभी अपने-अपने क्षेत्रों में लंबे समय से सक्रिय रहे हैं और समाज के लिए प्रेरणास्रोत माने जाते हैं.;
Padma Awards 2026
(Image Source: Sora AI )Padma award 2026: कला, साहित्य, शिक्षा, चिकित्सा, समाज सेवा और अन्य सामाजिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तित्वों को इस सम्मान से नवाज़े जाने की तैयारी है. गणतंत्र दिवस से ठीक पहले संभावित सूची सामने आने के बाद चर्चाओं का दौर तेज हो गया है.
सूत्रों के अनुसार, जिन नामों पर अंतिम मुहर लग चुकी है, उनमें कैलाश चंद्र पंत, गफरुद्दीन मेवाती, इंद्रजीत सिंह सिंद्दू, अंके गोडा, ब्रज लाल भट्ट, भगवान दास रैकवार, डॉ. श्याम सुंदर, के. पाजनिवेल, डॉ. पुण्य मूर्ति नाटेशन, चिंरजीलाल यादव, डॉ. पद्दा गुरमीत, हैली वार और विश्व बंधू जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्व शामिल हैं. ये सभी अपने-अपने क्षेत्रों में लंबे समय से सक्रिय रहे हैं और समाज के लिए प्रेरणास्रोत माने जाते हैं.
बताया जा रहा है कि इन हस्तियों ने जमीनी स्तर पर काम करते हुए न केवल अपने क्षेत्र को नई दिशा दी, बल्कि देश और समाज के विकास में भी अहम भूमिका निभाई है. चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में सुधार हो, चिकित्सा सेवाओं का विस्तार, सामाजिक जागरूकता या कला-संस्कृति को बढ़ावा देना. इन सभी क्षेत्रों में इनके योगदान को सराहा गया है.
सूत्रों का कहना है कि पद्म पुरस्कारों की यह सूची लगभग अंतिम है और सरकार की ओर से जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी. परंपरा के अनुसार, हर साल गणतंत्र दिवस से पहले पद्म सम्मान पाने वालों के नाम सार्वजनिक किए जाते हैं, जिसके बाद उन्हें राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाता है. फिलहाल, जिन नामों की चर्चा हो रही है, वे सभी देश के लिए गौरव माने जाते हैं. आधिकारिक एलान के साथ ही पद्म पुरस्कार 2026 को लेकर तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी और देश एक बार फिर अपने सच्चे नायकों का सम्मान करता नजर आएगा.