5 साल पीछे गया पाकिस्तान! भारतीय वायुसेना ने दुश्मन के अड्डों पर बरपाया कहर, ऑपरेशन सिंदूर बना तबाही की वजह
ऑपरेशन सिंदूर भारतीय वायुसेना द्वारा मई में पाकिस्तान के खिलाफ चलाया गया एक सटीक और प्रभावशाली सैन्य अभियान है, जिसमें पाकिस्तान की वायुसेना के कई महत्वपूर्ण ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें नष्ट कर दिया गया. इस ऑपरेशन के तहत रडार सिस्टम, एयरबेस और कमांड सेंटरों को ध्वस्त कर भारत ने पाकिस्तान की वायुसेना को लगभग पांच साल पीछे धकेल दिया है.;
Operation Sindoor Indian Air Force Strike: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई. इसके जवाब में भारतीय वायुसेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. इसके तहत पाकिस्तान और पीओके में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. इसके साथ ही, इस सैन्य अभियान ने पाकिस्तान की वायुसेना को लगभग पांच साल पीछे धकेल दिया.
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कई महत्वपूर्ण सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए. इससे उनके रडार सिस्टम, कमांड और कंट्रोल सेंटर और एयरबेस गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए. आइए, इस ऑपरेशन के प्रमुख बिंदुओं के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं...
1. प्रारंभिक हमले और जवाबी कार्रवाई
6-7 मई की रात को भारत ने बहावलपुर और मुरीदके में आतंकी ठिकानों पर हमले किए. इसके जवाब में पाकिस्तान ने मिसाइलें दागीं, जिन्हें भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया. इसके बाद, 9-10 मई की रात को भारत ने पाकिस्तान के चाकलाला, सरगोधा, रहीम यार खान और कराची स्थित एयरबेस पर एयर-लॉन्च क्रूज मिसाइलों और हारोप, हार्पी जैसे हथियारों से हमले किए.
2. एयर डिफेंस सिस्टम और रडार का विनाश
भारत ने पाकिस्तान के रडार और एयर डिफेंस सिस्टम को प्राथमिकता से निशाना बनाया. चीन से खरीदे गए HQ-9 मिसाइल साइट्स और लाहौर के पास के रडार स्टेशनों को नष्ट कर दिया गया, जिससे पाकिस्तान की वायुसेना अपनी सीमा के अंदर ही सीमित हो गई.
3. ड्रोन हमलों का प्रभावी प्रतिकार
पाकिस्तान ने तुर्की और चीन से खरीदे ड्रोन का उपयोग किया, लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें हवा में ही नष्ट कर दिया. यहां तक कि पुरानी L-70 और Zu-23 तोपों ने भी दुश्मन के ड्रोन गिराने में सफलता प्राप्त की.
4. कमांड और कंट्रोल सेंटर को किया नष्ट
9 मई तक भारत ने चाकलाला, मुरीद और सरगोधा एयरबेस पर स्थित कमांड और कंट्रोल सेंटरों को राफेल, मिराज, Su-30 और मिग-29 विमानों से दागी गई Rampage और SCALP मिसाइलों से नष्ट कर दिया, जिससे पाकिस्तान की वायुसेना का संचालन ठप हो गया.
5. भोलारी एयरबेस पर अंतिम हमला
भारत ने भोलारी एयरबेस पर हमला कर Saab 200 AEW&C विमान और अन्य जेट विमानों को नष्ट कर दिया. इसके अलावा, रनवे में गड्ढे हो जाने से हवाई संचालन कई घंटों तक बाधित रहा.
पाकिस्तान की प्रतिक्रिया और प्रभाव
10 मई की सुबह तक पाकिस्तान के रडार और कमांड सिस्टम ध्वस्त हो चुके थे, और उसकी वायुसेना की रणनीति विफल हो गई थी. इस स्थिति में पाकिस्तान ने भारत से युद्धविराम की अपील की. इस ऑपरेशन ने पाकिस्तान की वायुसेना को पांच साल पीछे धकेल दिया और उसकी सैन्य क्षमताओं को गंभीर रूप से प्रभावित किया.