आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक थी जरूरी ... CDS ने खोला Operation Sindoor का राज, बोले- Balakot से मिली सीख

CDS अनिल चौहान ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में केवल ड्रोन और लूजर म्यूनिशन्स से नहीं, बल्कि एयर पावर का इस्तेमाल इसलिए किया गया, ताकि पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी ठिकानों को प्रभावी ढंग से नष्ट किया जा सके. बहावलपुर और मुरिदके में आतंकवादी गढ़ों को ध्वस्त करने का उद्देश्य राजनीतिक संदेश, भारत की जीरो टॉलरेंस नीति, को स्पष्ट करना था. राजनीतिक नेतृत्व ने सेना को पूरी ऑपरेशनल स्वतंत्रता दी थी, जिसमें लक्ष्य चयन और योजना बनाना शामिल था.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 6 Sept 2025 12:42 AM IST

CDS Anil Chauhan on Operation Sindoor: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) अनिल चौहान ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में ड्रोन और लूजर म्यूनिशन्स से आगे जाकर एयर पावर का इस्तेमाल इसलिए किया गया, क्योंकि पाकिस्तान से पनप रहे आतंकवादियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए यही पर्याप्त था. उन्होंने कहा कि उरी और पुलवामा हमलों के बाद भी भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकियों पर सटीक हमले किए थे, और तब से भारत की 'एन्हांस्ड प्रिसिजन स्ट्राइक कैपेबिलिटीज़' विकसित हो चुकी हैं.

CDS अनिल चौहान ने बताया कि बहावलपुर और मुरिदके में आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने के लिए एयर स्ट्राइक जरूरी थी, क्योंकि इससे राजनीतिक उद्देश्य हासिल करना संभव था यानी भारत की 'जीरो टॉलरेंस' नीति को फिर से स्पष्ट करना. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान ने बालाकोट ऑपरेशन के बाद अलग-अलग सबक सीखे. भारत ने लंबी दूरी के प्रिसिजन स्ट्राइक हथियारों और पोस्ट-स्ट्राइक डैमेज असेसमेंट पर ध्यान दिया, जबकि पाकिस्तान शायद एयर डिफेंस सुधारने पर ध्यान केंद्रित कर रहा था.

'सेना को पूरी ऑपरेशनल स्वतंत्रता दी गई थी'

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद राजनीतिक नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श में तय हुआ कि केवल ड्रोन और लूजर म्यूनिशन्स से लक्ष्य हासिल नहीं होंगे. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान राजनीतिक नेतृत्व ने स्पष्ट दिशा दी- आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करना और केवल हमले की स्थिति में ही जवाबी कार्रवाई करना. CDS चौहान ने कहा कि सेना को पूरी ऑपरेशनल स्वतंत्रता दी गई थी, जिसमें लक्ष्य चुनना और योजना बनाना शामिल था।

7 मई को भारत ने शुरू किया ऑपरेशन सिंदूर

7 मई को भारत ने पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी हमले का जवाब दिया. भारतीय बलों ने पाकिस्तान-नियंत्रित जम्मू और कश्मीर (PoJK) और पाकिस्तान में बहावलपुर और मुरिदके जैसे आतंकवादी गढ़ों को ध्वस्त किया. तनाव बढ़ने के बाद भारत ने पाकिस्तानी हवाई अड्डों पर एयर स्ट्राइक तेज़ कर दी, जिनमें दक्षिण पंजाब का रहीम यार खान PAF बेस और रावलपिंडी का नूर खान एयर बेस शामिल था.

Similar News