Begin typing your search...

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की 'घातक' तैयारी, दुश्मनों का काल बनेगा यह सीक्रेट हथियार

X
DRDO | Stealth Drone | Drone | Indian Air Force | AMCA | Defence News | Fighter Drone | Pakistan
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 1 Sept 2025 11:07 PM

घातक (Ghatak) भारत का अत्याधुनिक स्टील्थ ड्रोन है, जिसे खासतौर पर कॉम्बैट मिशनों के लिए तैयार किया गया है. यह एक अनमैन्ड कॉम्बैट एरियल व्हीकल (UCAV) है, यानी इसे उड़ाने के लिए पायलट की जरूरत नहीं होती. भारत का यह महत्वाकांक्षी घातक स्टील्थ ड्रोन प्रोग्राम अब सिर्फ deep-penetration bomber तक सीमित नहीं रहेगा. नई जानकारी के अनुसार यह ड्रोन अब एयर सुपरियोरिटी फाइटर की भूमिका भी निभाएगा, यानी दुश्मन के लड़ाकू विमानों को चुनौती देकर भारतीय वायुसीमा की रक्षा करेगा.