एक ट्रिप... और बन जाओगे अरबपति, यहां पहुंच गए तो लौटना ही नहीं पड़ेगा!

वैज्ञानिकों ने खोजा है एक ऐसा ग्रह जो हीरों से भरा हुआ है – नाम है 55 Cancri e. धरती से 41 लाइट ईयर दूर ये ग्रह अरबपतियों की फैक्ट्री बन सकता है.;

सोचिए अगर आपकी एक ट्रिप में ही आपको इतना हीरा मिल जाए कि आप वापस लौटते ही अरबपति बन जाएं? ये कोई फिल्मी सपना नहीं, बल्कि ब्रह्मांड की सच्चाई है. और इस सच्चाई का नाम है – 55 Cancri e

इस ग्रह को वैज्ञानिकों ने एक स्पेशल नाम दिया है – 'Diamond Planet'. मतलब, हीरों का ग्रह! और वजह भी ऐसी है कि सुनकर आपकी आंखें चमक उठेंगी. नासा और दुनिया भर के वैज्ञानिक मानते हैं कि इस ग्रह के अंदर मौजूद है इतना कार्बन और इतनी जबरदस्त गर्मी और दबाव, कि वहां की जमीन के नीचे असली हीरे बनने के पूरे-पूरे चांस हैं.

कहां है ये 'डायमंड प्लेनेट'?

55 Cancri e धरती से करीब 41 लाइट ईयर दूर है. मतलब अगर आप रोशनी की स्पीड (करीब 30 लाख किमी/सेकंड) से भी ट्रैवल करें, तो भी वहां पहुंचने में 41 साल लगेंगे! ये एक सुपर-अर्थ है – यानि हमारी धरती से काफी बड़ा और भारी, लेकिन गैस जायंट्स जैसे बृहस्पति या नेपच्यून से छोटा.

क्यों कहा जाता है इसे डायमंड प्लेनेट?

अब बात करते हैं असली मसाले की. वैज्ञानिकों को इस ग्रह के वातावरण और composition को देखकर ये अंदाज़ा हुआ कि वहां कार्बन की मात्रा बहुत ज्यादा है. और उसपर ये ग्रह इतना dense है कि वहां का तापमान और दबाव दोनों ही धरती से कई गुना ज्यादा हैं. और यही दो चीजें मिलकर बनाते हैं हीरा – कार्बन + बहुत ज्यादा दबाव और तापमान. यानि, वहां सतह के नीचे छुपा हो सकता है हीरा ही हीरा!

कैसे लगा इसका पता?

इस ग्रह की खोज सबसे पहले साल 2012 में हुई थी। इसके बाद नासा और जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप जैसी सुपर-टेक्नोलॉजी ने इस ग्रह के बारे में और ज्यादा जानकारी दी। इन जानकारियों से साफ होता है कि ये ग्रह नॉर्मल ग्रहों जैसा नहीं है। ये एक सुपर-रिच, सुपर-हॉट और सुपर-डेंस ग्रह है – यानी पूरी तरह से luxury edition ब्रह्मांड का!

लेकिन क्या हम वहां जा सकते हैं?

अब असली सवाल – अगर वहां इतना हीरा है, तो क्या हम वहां पहुंच सकते हैं?

सच ये है कि फिलहाल नहीं. अभी हमारी टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस नहीं हुई कि 41 लाइट ईयर दूर किसी प्लैनेट तक हम इंसानों को भेज सकें. लेकिन... एक दिन जरूर! और जिस दिन वहां इंसान पहुंच गया, समझो हीरे की खान मिल गई.

सोचिए, अगर ऐसा ग्रह हमारे पास होता?

कल्पना कीजिए – आप वहां से एक छोटा सा टुकड़ा लाकर धरती पर बेचें और सीधा बन जाएं अरबपति. एक ऐसा ग्रह, जहां कोई खेत नहीं जोतेगा, कोई सोना नहीं ढूंढेगा, सिर्फ ज़मीन खोदो और निकलेगा हीरा. यानी luxury की दुकान खुली हुई है पूरे ब्रह्मांड में, बस पहुंचने की देर है.

Similar News