अकाउंट में 2.5 करोड़ रुपये की सेविंग, ना है कोई लोन फिर भी 9-5 जॉब से क्यों परेशान हुआ शख्स?
Reddit Viral Post: रेडिट पर 42 साल के एक व्यक्ति ने अपनी नौकरी के बारे में बात की. उसने बताया कि उसके पास सेविंग अमाउंट 2.5 करोड़ रुपये है. कोई लोन भी नहीं है फिर भी वह हमेशा टेंशन में रहता है. उसके दिमाग में हर वक्त अपने टारगेट और काम की डेडलाइन की बात घूमती रहती है. उसने लिखा, मैंमेरी सेहत भी खराब हो गई है और मुझे अपनी जिंदगी से नफरत सी हो गई है.;
Reddit Viral Post: सोशल मीडिया पर आपने कई बार लोगों को अपने ऑफिस रूल्स और बॉस की डांट के बारे में चर्चा करते देखा होगा. कर्मचारी अपनी कम सैलरी और ज्यादा वर्क लोड की बात करते हैं. अब रेडिट पर एक 42 साल के व्यक्ति ने अपनी परेशानी लोगों के सामने रखी है, जो कि अपनी 9 से 5 की जॉब से परेशान हो गया और उसे छोड़ना चाहता है.
रेडिट यूजर ने पोस्ट में बताया कि वह अकेले है. माता-पिता पहले ही गुजर गए और उसने शादी नहीं की. उसके ऊपर न कोई कर्ज है, ना गाड़ी, ना घर और ना किसी तरह की ईएमआई चुकाने की टेंशन, फिर भी वह हमेशा तनाव में रहता है. हैरानी की बात यह है कि उसके पास करीब 2.5 करोड़ रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के रूप में हैं. इसलिए उसका पोस्ट काफी वायरल हो रहा है.
क्यों परेशान है शख्स?
व्यक्ति ने रेडिट पोस्ट में लिखा, मैं आर्थिक रूप से सुरक्षित हूं. भले ही उसके पास पैसा है, कोई जिम्मेदारी नहीं है, फिर भी वो अंदर से बिल्कुल खाली महसूस करता है. उसने कहा, मेरा शादी करने का दूर-दूर तक कोई इरादा नहीं है. उसने लिखा, मैं हर समय तनाव में रहता हूं, हमेशा डेडलाइन्स का डर लगा रहता है. मेरी सेहत भी खराब हो गई है और मुझे अपनी जिंदगी से नफरत सी हो गई है.
रेडिट यूजर ने कहा, उसने अमेरिका में कुछ समय काम किया था, जिससे उसे 62 की उम्र के बाद हर महीने करीब लगभग 84,000 रुपये मिलने लगेंगे. ये सब कुछ सुनने में रिटायरमेंट के लिए अच्छा लगा, लेकिन सच तो यह है कि वो खुद को पूरी तरह थका हुआ और अंदर से टूट चुका महसूस करता है.
नौकरी न छोड़ना भी मजबूरी
उसने कहा कि मुझे टेक सेक्टर की नॉलेज नहीं है, लेकिन जो मैं जॉब करता हूं वह भी आसानी से नहीं मिलती. लेकिन सच यह भी है कि मेरे दिमाग में हमेशा डेडलाइन की बात रहती है. अगर मैं ये छोड़ देता हूं तो आगे कुछ ऐसा मिलना बहुत मुश्किल होगा. मैं सोचता हूं कि क्या वो नौकरी छोड़ दे जो उसे थका रही है, या उसे पकड़े रहे क्योंकि भविष्य में दूसरा ऑप्शन नहीं मिलेगा?
यूजर्स ने दी सलाह
व्यक्ति की पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. अब लोगों ने उसकी मदद करने की कोशिश की और सलाह दी है. एक यूजर ने लिखा, सवाल ये नहीं है कि तुम रिटायर हो सकते हो या नहीं, असली सवाल ये है कि तुम कैसे रिटायर होना चाहते हो. 1 करोड़ में भी रिटायरमेंट संभव है, बस थोड़ी सादगी चाहिए.
दूसरे ने कहा, कम सैलरी वाली नौकरी क्यों नहीं ढूंढते? या फ्रीलांसिंग करो. अगर काम पूरी तरह छोड़ भी दोगे, तो इतना खाली समय कैसे बिताओगे, ये सोचो. अकेले हो, टाइम बहुत होगा – उसे कैसे भरोगे, ये पहले समझो. वहीं कुछ ने उसे जल्दबाजी न करने और आराम से सोच-समझकर फैसला लेने की सलाह दी.