अब 'हवा में' भी चला सकेंगे Whatsapp और Youtube, डोमेस्टिक फ्लाइट में जल्‍द मिलेगी Wi-Fi की सुविधा

अब फ्लाइट में यात्रियों को सफर करने के दौरान वाई-फाई का इस्तेमाल करने का मौका मिलने वाला है. इसी कड़ी में सरकार द्वारा एक नोटिफिकेशन भी जारी करते हुए नए नियम फ्लाइट और मरिनटाइम कनेक्टिवीटी अमेंडमेंट रूल्स 2024 को लागू किया है. इस नियम के तहत यात्री डोमेस्टिक फ्लाइट में भी Whatsapp और यूट्यूब सुविधा का लाभ उठा पाएंगे.;

( Image Source:  Freepik )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 7 Nov 2024 3:15 PM IST

फ्लाइट्स में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अब यात्रा करना और भी सुगम होने वाला है. दरअसल सरकार डोमैस्टिक फ्लाइट यूजर्स के लिए वाई-फाई की सुविधा लाने की तैयारी कर रही है. इस सुविधा के रोलआउट होने के बाद यात्री प्लेन के अंदर ही व्हाट्सएप से लेकर यूट्यूब सुविधा का लाभ उठा पाएंगे. ध्यान रहे कि पैसेंजर्स केवल 3000 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद विमान में गैजेट्स में इसका इस्तेमाल कर पाएंगे. सरकार ने एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है.

अब तक वाई-फाई की सुविधा सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स में ही इस्तेमाल करने को मिलती थी. लेकिन अब सरकार के इस फैसले के बाद यह सुविधा डोमेस्टिक फ्लाइट्स में भी उपलब्ध कराई जाएंगी. 

एयरलाइन्स के लिए होगा आवश्यक

सरकार के इस फैसले के बाद एयरलाइन्स ऑपरेटर्स को विमानों में ऐसा सेटअप तैयार करना आवश्यक होगा. बता दें कि सरकार ने यह साफ किया कि फ्लाइट में पैसेंजर्स अब इंटरनेट सेवाओं का इस्तेमाल वाई-फाई के जरिए कर पाएंगे. लेकिन यह वहीं गैजेट्स होंगे जिन्हें क्रू मेंबर्स द्वारा ही फ्लाइट पैसेंजर्स को दिया जाएगा. इसी दौरान फ्लाइट की सुरक्षा नियम का पालन किया जाएगा.

इस नाम से जाना जाएगा ये नियम

सरकार द्वारा जारी हुए इस नियम को फ्लाइट और मैरीटाइम कनेक्टिविटी अमेंडमेंट रूल्स के नाम से जाना जाएगा. बात करें कि आखिर इस नियम क्यों लागू किया जा रहा है? कि इसकी अधिक डिमांड थी. जिस पर सुनवाई करते हुए इसे लाया जा रहा है. वहीं इस दौरान सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा जाएगा. 

वहीं इस नई नीति के तहत भारत को ब्रॉडकॉस्ट और कॉम्यूनिकेशन से कनेक्ट तो करना ही है. लेकिन इसके साथ-साथ इसका भी ख्याल रखना है कि यात्री हैकिंग का शिकार न हो. इसके लिए कुछ जरूरी नियमों का पालन जैसे पब्लिक नेटवर्क का इस्तेमाल ना किया जाए. इससे हैंकिंग का खतरा और भी अधिक बढ़ सकता है. इससे बचने के लिए अपने नाम को वेरिफाई करना और किस नेटवर्क के साथ आप अपने डिवाइस को कनेक्ट कर रहे हैं, इसका भी ख्याल आपको रखना होगा. 

Similar News