अब देरी से आएगा OTP, 1 दिसंबर से ट्राई का नया नियम, पढ़िए अन्य बदलाव की लिस्ट

ट्राई ने 1 दिसंबर, 2024 से भारत कई नियामक बदलावों को लागू करने वाला है. इनमें फेक OTP पर लगाम लगाने के लिए संशोधन, मालदीव पर्यटन नियमों में बदलाव और कुछ बैंकों द्वारा अपने क्रेडिट कार्ड मानदंडों को अपडेट करना शामिल है. जिससे फेक ओटीपी और स्कैम से बचा जा सकता है.;

( Image Source:  canva )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 28 Nov 2024 9:06 PM IST

OTP: दुनिया भर में ऑनलाइन स्कैम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्कैमर्स भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनका अकाउंट खाली कर देते हैं. पिछले कुछ समय से देखा जाए तो ज्यादातर फ्रॉड ओटीपी की मदद से हुए हैं. इसे देखते हुए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने एक बड़ा बदलाव किया है.

ट्राई ने 1 दिसंबर, 2024 से भारत कई नियामक बदलावों को लागू करने वाला है. इनमें फेक OTP पर लगाम लगाने के लिए संशोधन, मालदीव पर्यटन नियमों में बदलाव और कुछ बैंकों द्वारा अपने क्रेडिट कार्ड मानदंडों को अपडेट करना शामिल है.

देर से आएगा OTP

ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को ओटीपी पर ध्यान केंद्रित किया था. कंपनियों को इन ट्रेसेबिलिटी उपायों को लागू करने के लिए 31 अक्टूबर की डेडलाइन दी थी, लेकिन JIO, Airtel, VI और BSNL जैसी कंपनियों के रिक्वेस्ट के बाद इसे 30 नवंबर तक बढ़ा दिया था. कंपनियां जैसे ही ट्रेसेबिलिटी उपायों को लागू करेंगी तो ओटीपी आने में थोड़ी देरी होगी. जिससे फेक ओटीपी और स्कैम से बचा जा सकता है.

मालदीव का अब इतना किराया

मालदीव की यात्रा करना अब भारी पड़ सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अब फ्लाइट में क्लास के अनुसार ज्यादा पैसा देना पड़ेगा. जैसे इकॉनोमी क्लास से सफर करने वालों को 50 डॉलर देना होगा, पहले 30 डॉलर देना पड़ता था. वहीं बिजनेस क्लास को 60 डॉलर की जगह 120 डॉलर, फर्स्ट क्लास को 90 डॉलर की जगह 240 डॉलर देना होगा. इसके अलावा प्राइवेट जेट के लिए पहले 120 डॉलर देने होते थे अब 480 डॉलर देना होगा.

गैस सिलेंडर के दाम

हर महीने की पहली तारीख से गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव किया जाता है. अब 1 दिसंबर को फिर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर और घरेलू एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी किए जाएंगे. कंपनी ने अक्टूबर में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम में 48 रुपये की बढ़ोतरी की थी.

क्रेडिट कार्ड में बदलाव

1 दिसंबर से Yes Bank फ्लाइट और होटल के लिए रिडीएम किए जा सकने वाले रिवॉर्ड पॉइंट की संख्या लिमिटेड कर दी जाएगी. HDFC Bank भी रेगालिया क्रेडिट कार्ड के ग्राहकों के लिए लाउंज एक्सेस नियमों में भी बदलाव कर रहा है. यानी 1 दिसंबर से ग्राहकों को तिमाही में 1 लाख रुपये खर्च करने होंगे.

Similar News