'कोई बुराई नहीं लेकिन...सिर तन से जुदा के नारे पर हिंदू नहीं छोड़ेगा'; I Love Muhammad पर औवेसी VS धीरेंद्र शास्त्री- Video

'I Love Muhammad' पोस्ट विवाद गहराता जा रहा है. अब इस मामले में असदुद्दीन ओवैसी VS धीरेंद्र शास्त्री चल रहा है. जहां एक तरफ औवेसी का कहना है कि अगर कोई अपने धार्मिक नेता के लिए प्रेम जताता है, तो उसमें आपत्ति क्यों?;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 6 Oct 2025 10:58 AM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर से शुरू हुआ ‘I Love Mohammad’ पोस्टर विवाद अब एक शहर तक सीमित नहीं रहा है. धीरे-धीरे यह मामला पूरे देश में फैलता गया. जहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कई बयान दिए. वहीं, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले को तीखी प्रतिक्रिया दी है.

वहीं, दूसरी ओर बागेश्वर धाम के प्रमुख आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी अपनी राय रखते हुए कहा कि प्यार किसी भी देवता या पैगंबर से हो, उसमें गलत कुछ नहीं, लेकिन अगर सिर तन से जुदा कर देने वाले नारे लगाए गए, तो हिंदू नहीं छोड़ेगा. 

 ‘I Love Muhammad’ लिखें तो गैरकानूनी क्यों?

हैदराबाद में एक सभा के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार और प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर कोई अपने धार्मिक नेता के लिए प्रेम जताता है, तो उसमें आपत्ति क्यों? उन्होंने अपने बयान में कहा कि ' अगर हमारे हिंदू भाई ‘I Love Mahadev’ के नारे लगाते हैं, तो हमें कोई आपत्ति नहीं. यह उनकी आस्था है. तो फिर जब कोई मुसलमान ‘I Love Muhammad’ लिखा पोस्टर लेकर चलता है, तो उसे गैरकानूनी क्यों बताया जाता है?'

पैसे, बीवी-बच्चों से ज्यादा पैंगबर से मोहब्बत

ओवैसी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मुसलमान अपने पैगंबर मुहम्मद से सबसे ज़्यादा प्यार करते हैं, क्योंकि उन्हीं की वजह से वे मुसलमान हैं. इसके आगे उन्होंने कहा कि हम अपने माता-पिता, बीवी-बच्चों और दौलत से ज़्यादा अपने रसूल से मोहब्बत करते हैं. हमारे लिए यही ईमान है.

औवेसी ने सरकार पर साधा निशाना

औवेसी ने सरकार पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि मुस्लिम समाज के धार्मिक प्रतीकों और परंपराओं पर लगातार हमले किए जा रहे हैं. पहले हमारी बेटियों से कहा गया कि वे हिजाब नहीं पहन सकतीं, अब हमारी भावनाओं पर चोट की जा रही है. हमने शरीर पर हुए जख्म सहे हैं, लेकिन जब दिल पर हमला होगा, तो कैसे जिएंगे?

प्रेम में कोई गलत नहीं, पर नफरत में सब गलत

ओवैसी के बयान के बाद बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी सामने आए. उन्होंने बेहद संतुलित अंदाज़ में कहा कि अगर कोई कहता है ‘मुझे मुहम्मद से प्रेम है’, तो इसमें कुछ गलत नहीं. और अगर कोई कहे ‘मुझे महादेव से प्रेम है’, तो उसमें भी कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. लेकिन उन्होंने साथ ही चेतावनी भरे लहज़े में जोड़ा कि अगर कोई प्रेम के नाम पर नफरत फैलाएगा, हिंसा की बात करेगा या ‘सार तन से जुदा’ जैसे नारे लगाएगा, तो न तो कानून और न ही हिंदू समाज उसे बख्शेगा. शास्त्री का यह बयान शांतिपूर्ण सहअस्तित्व का संदेश देता है. जहां आस्था का सम्मान हो, लेकिन उग्रता या हिंसा की कोई जगह न हो.


Similar News