PM Modi को 'GCON' से सम्मानित करेगा नाइजीरिया, महारानी एलिजाबेथ से जुड़ा है खास कनेक्शन

PM Modi To Nigeria: प्रधानमंत्री मोदी यह पुरस्कार पाने वाले दूसरे विदेशी गणमान्य हैं. महारानी एलिजाबेथ एकमात्र विदेशी गणमान्य हैं, जिन्हें 1969 में जीसीओएन से सम्मानित किया गया था.;

PM Modi To Nigeria(Image Source:  ANI )
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On :

PM Modi To Nigeria: पीएम मोदी 17 नवंबर से 21 नवंबर तक नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की तीन देशों की यात्रा पर हैं. नाइजीरिया पीएम नरेंद्र मोदी को ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ नाइजर (GCON) से सम्मानित करेगा. इससे पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले दूसरे विदेशी गणमान्य बन गए हैं. महारानी एलिजाबेथ एकमात्र विदेशी गणमान्य हैं, जिन्हें 1969 में जीसीओएन से सम्मानित किया गया था.

प्रधानमंत्री मोदी के लिए यह 17वां इंटरनेशनल अवॉर्ड है. पीएम मोदी रविवार को तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में नाइजीरिया पहुंचे. पीएम मोदी के पहुंचने पर संघीय गणराज्य नाइजीरिया की राजधानी अबुजा में संघीय राजधानी क्षेत्र मंत्री न्येसोम एजेनवो वाइक ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

अबुजा शहर की चाबी पीएम मोदी को भेंट

वाइक ने पीएम मोदी को अबुजा शहर की चाबी भेंट की. यह चाबी नाइजीरिया के लोगों की ओर से पीएम मोदी को दिए गए भरोसे और सम्मान का प्रतीक है. वह नाइजीरिया में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, ताकि दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत किया जा सके.

17 साल बाद नाइजीरिया की धरती पर कोई भारतीय प्रधानमंत्री

पीएम मोदी ने एक बयान जारी कर नाइजीरिया में अपने पहले पड़ाव का संकेत दिया, जिसका उद्देश्य राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू के निमंत्रण पर दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को मजबूत करना है. पीएम मोदी की यह यात्रा 17 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली नाइजीरिया यात्रा है.

2007 से भारत-नाइजीरिया एक साथ बढ़ रहे आगे

भारत और नाइजीरिया 2007 से ही रणनीतिक साझेदार हैं और इनके बीच आर्थिक, ऊर्जा और रक्षा सहयोग बढ़ रहा है. 200 से ज़्यादा भारतीय कंपनियों ने नाइजीरिया के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में 27 बिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है. भारत और नाइजीरिया के बीच विकास सहयोग की मजबूत साझेदारी भी है.

Similar News