भारतीय मीडिया ने कैसे बनाया हिंदुस्तानी को पाकिस्तानी, आधार कार्ड दिखाकर बोला- मैं पहाड़ी हूं

इंस्टाग्राम क्रिएटर अनिल सिंह ने भारत-पाक के बीच हुए टकराव पर पाकिस्तानी पंजाबी एक्सेंट में एक वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान का मज़ाक उड़ाया. इसके बाद इस वीडियो को एक जाने-माने न्यूज़ चैनल ने बिना जांच-पड़ताल के शख्स को पाकिस्तानी मानते हुए इस दावे के साथ ऑन एयर कर दिया कि भारत ने जंग जीत ली है, और अब पाकिस्तान की जनता खुद इसे स्वीकार कर रही है.;

( Image Source:  Instagram- anil_singh_0009 )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 27 May 2025 12:36 PM IST

इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर अनिल सिंह अपने रोस्ट वीडियो के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने भारत-पाक के बीच हुए हमले पर पाकिस्तानी पंजाबी में पाकिस्तान का मज़ाक उड़ाते हुए एक वीडियो बनाया था, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि यह रोस्ट उनके लिए मुसीबत बन जाएगा, क्योंकि यह वीडियो एक न्यूज़ चैनल पर यह कहकर चलाया कि भारत ने जंग जीत ली है और यह बात पाकिस्तान आवाम को पता है. इसलिए वह खुद पाकिस्तान के लिए यह सब कह रहे हैं.

इस वीडियो को चीवी चैनल ने बिना क्रॉस चेक किए शेयर कर दिया. इसके बाद चैनल ने उनसे कॉन्टैक्ट कर कहा कि उनका एक्सेंट और एक्टिंग इतनी बढ़िया थी कि वह इसे पकड़ नहीं पाए. इस पर अनिल ने डेफेमेशन केस की बात कही, तो उन्होंने कहा कि आप कर लीजिए. अपने वीडियो में अनिल सिंह ने बताया कि इसके कारण उन्हें कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. इतना ही नहीं, उसने अपनी नैशनैलिटी प्रूफ करने के लिए बकायदा आधार कार्ड दिखाया है. 

ऐसे पेश की सफाई

Full View

इस वीडियो के बाद शो ने अपने तरीके से सफाई पेश करते हुए कहा कि 'कल के शो में हमने यह वीडियो चलाया था कि भारत से मिली हार के बाद पाक जीत का झूठा जश्न मना रहा है. व्यक्ति कह रहा है कि पाकिस्तानी झूठ बोलने में माहिर है, लेकिन यह शख्स कोई पाकिस्तानी नहीं है. बल्कि वह एक भारतीय है, जो पाकिस्तानी होने की एक्टिंग कर रहा था. वीडियो के बाद हमने यह कहकर खबर चलाई थी कि पाकिस्तान के बारे में क्या-क्या कहा जा रहा है. मतलब हमने यह दावा नहीं किया कि ये किसी पाकिस्तानी का बयान या वीडियो है. फिर भी दर्शकों को किसी तरह का भ्रम या गलतफहमी हुई है, तो हम खेद जताते हैं.'

ये भी पढ़ें :Operation Sindoor: 'दुश्‍मन का दिमाग पढ़ने' के लिए पहली बार भारतीय सेना ने अपनाया रेड टीमिंग कॉन्सेप्ट, क्‍या है यह?

अनिल सिंह को मिल रही धमकियां

अनिल सिंह ने कहा कि इस वीडियो के बाद उन्हें बहुत नुकसान हो रहा है. उन्हें ब्रांड डील्स में परेशानी आ रही है. साथ ही, उन्हेंं लोग धमकियां दे रहे हैं. इतना ही नहीं, उनके परिवार को भी खतरा है. साथ ही, उन्होंने बताया कि वह फेमस है. इसलिए बच गए, लेकिन सोचिए ऐसे किसी मामूली इंसान का चैनल वीडियो चला दे, तो वह पूरी जिंदगी यह साबित करने में रह जाएगा कि वह हिंदुस्तानी है. 

यूजर्स के कमेंट्स

इस वीडियो पर यूजर ने तरह-तरह के कमेंट किए. जहां एक शख्स ने लिखा 'केस करो और अमीर बनो. 100 करोड़ का मानहानि केस करदो सर.' वहीं, दूसरे ने कहा 'ऐसे ही तो कितने लोगों के झूठे वीडियो चला देते हैं.अर्नब ने शो किया.तुर्की कांग्रेस के ऑफिस को बोल दिया. इनकी वजह से देश में लिचिंग बढ़ती जा रही है.' वहीं, दूसरे ने कमेंट करते हुए कहा ' ये कभी किसी को पाकिस्तानी तो किसी को आतंकवादी घोषित कर देते हैं. ये लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है.' एक यूजर ने मजाक में कहा 'मुझे तो अफगानी घोषित कर दिया था.' तू पाकिस्तानी है, तूझे लगता है कि तू इंडियन है, लेकिन तू पाकिस्तानी है. 

अगर एक कलाकार का रोस्ट वीडियो इतना गलत तरीके से पेश किया जा सकता है, तो क्या हम सच में मीडिया की जवाबदेही को गंभीरता से ले रहे हैं? क्या किसी की नागरिकता इतनी सस्ती हो गई है कि कोई भी चैनल उसे बदल कर चला सकता है?

Similar News