लड़के हो या लड़कियां, न्यू ईयर सेलिब्रेशन की रात सड़कों पर दिखा नशेड़ियों का सैलाब! देखें 5 VIDEO

31 दिसंबर 2025 की रात 12 बजे के बाद पूरा देश न्यू ईयर सेलिब्रेशन में डूबा रहा. हर शहर में लोगों ने धूमधाम से साल 2026 का स्वागत किया. जहां देश के कुछ हिस्सों में शांत और हल्के म्यूजिक के साथ सेलिब्रेशन किया गया तो वहीं कुछ जगह लोग नशे में धुत दिखे. ऐसा ही नजारा बेंगलुरु और गुरुग्राम में देखने को मिला. न्यू ईयर सेलिब्रेशन की आड़ में यहां के लोगों ने इतनी बुरी तरह से नशा किया कि बाद में उनपर सही से चलकर घर भी नहीं जाया गया.;

( Image Source:  X/ @sarviind )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On : 1 Jan 2026 5:09 PM IST

New Year 2026 Celebration Viral Video: 31 दिसंबर 2025 की रात 12 बजे के बाद पूरा देश न्यू ईयर सेलिब्रेशन में डूबा रहा. हर शहर में लोगों ने धूमधाम से साल 2026 का स्वागत किया. जहां देश के कुछ हिस्सों में शांत और हल्के म्यूजिक के साथ सेलिब्रेशन किया गया तो वहीं कुछ जगह लोग नशे में धुत दिखे. ऐसा ही नजारा बेंगलुरु और गुरुग्राम में देखने को मिला.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

न्यू ईयर सेलिब्रेशन की आड़ में यहां के लोगों ने इतनी बुरी तरह से नशा किया कि बाद में उनपर सही से चलकर घर भी नहीं जाया गया. हैरानी की बात ये है कि लड़कियां भी बुरी तरह नशे में दिखी. इस तरह के वीडियो सामने के आने के बाद कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ये कैसा सेलिब्रेशन है कि युवा पूरी-पूरी रात नशा करके सड़कों पर पड़े हैं.

बुरी तरह नशे में दिखे गुरुग्राम और बेंगलुरु के युवा

न्यू ईयर सेलिब्रेशन की रात के कुछ वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. बेंगलुरु से सामने आए कुछ वीडियो में लड़के-लड़कियां नशे में धुत दिख रहे हैं. पुलिस प्रशासन उनको संभालने की कोशिश भी कर रहा है, लेकिन कुछ लड़के और लड़कियों पर खुद से चला भी नहीं किया. बहुत से युवा सड़कों पर ही लेटे नजर आए. इस दौरान पुलिस को भी इन लड़के-लड़कियों को संभालने की काफी कोशिश करनी पड़ी.

ऐसा ही कुछ नजारा गुरुग्राम में देखने को मिला. यहां की सड़कों पर भी लोग नशे की हालत में दिखे. यहां भी लड़कियों का बेंगलुरु जैसा हाल देखने को मिला. नशे की हालत में कुछ लड़कियां सड़कों पर ही बैठ गई. वहीं सड़कों किनारे कुछ लड़के भी नशे की हालत में पड़े नजर आए.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, यूजर्स के रिएक्शन

देशभर से न्यू ईयर सेलिब्रेशन के कई वीडियो सामने निकलकर आ रहे हैं. जिनपर अब यूजर्स भी तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि 'पार्टी तब तक करो जब तक नाली का पानी आरओ वाटर न लगने लग जाए और जमकर पिछले साल के पाप उसी में लोट लोट कर धुल लो.'

दूसरे यूजर ने लिखा 'बेंगलुरु या किसी भी दूसरे शहर में पार्टी करने वालों को मेरी सलाह है कि नए साल का जश्न जिम्मेदारी से मनाएं. अपनी शराब पीने की क्षमता जानें और लिमिट में रहें. मेरी सलाह होगी कि नए साल का जश्न अपने परिवार के साथ घर पर मनाएं.'

तीसरे यूजर ने लिखा कि ये सभी धन से अमीर और संस्कार से बहुत गरीब लोग हैं. इनके घर में कुत्ते को पालना गर्व है और गाय को पालना शर्म का एहसास होता है. वैसे ये सब खुद को हिंदू या तथाकथित सनातनी होने का ढोंग भी खूब करते हैं. लेकिन इनकी सच्चाई कभी कभी सामने आती रहती है.'

Similar News