अब नहीं ले जा पाएंगे मनमाना समान! आ गया हवाई यात्रा के लिए नया हैंड बैगेज रूल

अगर आप कहीं पर फ्लाइट से ट्रेवल करने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार नए रूल्स के बारे में जरूर जान लें. नए नियम सुरक्षा और सुव्यवस्था के लिए बनाए गए हैं. अपनी यात्रा को सहज और परेशानी-मुक्त बनाने के लिए इनका पालन करें.;

( Image Source:  i-stock )

यदि आप फ्लाइट से कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यात्रा शुरू करने से पहले ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) की नई हैंड बैगेज रूल्स को ढ़ग से पढ़ लें. अगर आपको नए रूल्स नहीं पता होंगे तो आपको फ्लाइट से ट्रेवल करने में परेशानी होंगी. हवाई अड्डों पर बढ़ती भीड़ और सुरक्षा के प्रति सतर्कता को ध्यान में रखते हुए BCAS और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने इन नियमों को सख्त कर दिया है. एयरलाइंस को भी इस सख्ती का पालन करने का निर्देश दिया गया है.

केवल एक हैंड बैग की अनुमति

नए नियमों के अनुसार, अब हर यात्री को केवल एक हैंड बैग ले जाने की अनुमति है. चाहे आप घरेलू यात्रा कर रहे हों या अंतरराष्ट्रीय, आपके पास केवल एक हैंड बैग या केबिन बैग होना चाहिए.

इन बैग का वेट इकॉनमी क्लास में 7 किलोग्राम तक का हैंड बैग, प्रीमियम इकॉनमी में 7 किलोग्राम तक और वहीं फर्स्ट/बिजनेस क्लास में 10 किलोग्राम तक का बैग होगा. एयरलाइंस ने निर्देष दिया है कि बैगेज का आयाम ऊंचाई: 55 सेमी (21.6 इंच), लंबाई: 40 सेमी (15.7 इंच) और चौड़ाई: 20 सेमी (7.8 इंच). कुछ एयरलाइंस, जैसे इंडिगो, एक अतिरिक्त छोटे बैग (जैसे पर्स या लैपटॉप बैग) की अनुमति देती हैं. लेकिन इसका वजन 3 किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए.

पुरानी बुकिंग पर राहत

यदि आपने अपना टिकट 2 मई, 2024 से पहले बुक किया है, तो आपको पुराने नियमों का लाभ मिल सकता है. इकॉनमी क्लास में 8 किलोग्राम, प्रीमियम इकॉनमी में 10 किलोग्राम, फर्स्ट/बिजनेस क्लास में 12 किलोग्राम. लेकिन, टिकट में कोई बदलाव कराने पर नई नीति लागू होगी.

यदि आपका हैंड बैगेज नए नियमों की सीमा से ज्यादा है, तो आपको ज्यादा पैसे देने पड़ सकते है. इसलिए, यात्रा से पहले अपने बैग का वजन और आकार मापना न भूलें.

Similar News