20 डिग्री से कम टेंपरेचर पर नहीं चला पाएंगे घर में AC, सरकार ने लागू कर दिया यह नियम तो...
इस बीच केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एलान किया है कि अब पूरे देश में एयर कंडीशनर (AC) के तापमान को लेकर नई स्टैंडर्ड रेंज लागू की जाएगी. इस फैसले के तहत AC को 20 डिग्री सेल्सियस से कम और 28 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा पर चलाने की अनुमति नहीं होगी. खट्टर ने इस कदम को ऊर्जा दक्षता की दिशा में एक साहसिक पहल बताया.;
इन दिनों पूरा देश भीषण गर्मी की चपेट में है. उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक हर कोना मानो आग की गोल में धधक रहा हो. पारा 45 से 50 डिग्री तक पहुंच गया है और गर्म हवाओं ने जनजीवन को बेहाल कर दिया है. अस्पतालों में हीटस्ट्रोक के मरीज बढ़ रहे हैं, खेत सूख रहे हैं और शहरों की सड़कें वीरान पड़ चुकी हैं. ऐसे में सवाल उठता है- क्या ये सिर्फ मौसम की मार है या ग्लोबल वॉर्मिंग का असर अब खुलकर सामने आ रहा है? सरकार की नई नीति इसी चिंता का जवाब देने की कोशिश है.
इस बीच केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एलान किया है कि अब पूरे देश में एयर कंडीशनर (AC) के तापमान को लेकर नई स्टैंडर्ड रेंज लागू की जाएगी. इस फैसले के तहत AC को 20 डिग्री सेल्सियस से कम और 28 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा पर चलाने की अनुमति नहीं होगी. खट्टर ने इस कदम को ऊर्जा दक्षता की दिशा में एक साहसिक पहल बताया. उन्होंने कहा, “हमने तय किया है कि अब AC का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम 28 डिग्री तय किया जाएगा. इसे जल्द लागू किया जाएगा और इसकी प्रभावशीलता की निगरानी की जाएगी.'
ऊर्जा बचत पर केंद्रित सरकार
भारत लंबे समय से बिजली की खपत को नियंत्रित करने और गर्मियों में बढ़ते लोड से निपटने की कोशिश कर रहा है. खासकर जब तापमान बढ़ रहा है और AC की मांग तेजी से बढ़ रही है, तो ऊर्जा संरक्षण अब राष्ट्रीय प्राथमिकता बन चुका है. खट्टर ने कहा कि यह नई सीमा घरों और कार्यालयों में चल रहे जरूरत से ज्यादा ठंडे AC पर रोक लगाएगी, जिससे ग्रिड पर पड़ने वाला दबाव कम होगा.
इससे क्या होगा फर्क?
अगर यह नियम लागू हो जाता है, तो जिन ACs में अभी तापमान 16 या 18 डिग्री तक सेट किया जा सकता है, वे अब 20 डिग्री से नीचे नहीं चलेंगे और अधिकतम सीमा 28 डिग्री होगी. यह कदम ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) की सिफारिशों पर आधारित है, जो पहले से ही इस दिशा में जागरूकता फैला रही है.
जनता की राय भी ली गई
सरकार ने इस दिशा में जनभागीदारी भी सुनिश्चित की है. mygov.in पर एक लाइव सर्वे शुरू किया गया, जिसमें नागरिकों से AC का आदर्श तापमान पूछकर सुझाव मांगे गए. यह सर्वे 25 मार्च 2025 तक खुला रहा.
कितनी बिजली बचेगी?
BEE के अनुसार, AC का तापमान 20°C से बढ़ाकर 24°C करने पर करीब 24% बिजली की बचत हो सकती है. हर 1°C बढ़ाने पर लगभग 6% बिजली की बचत होती है. अगर देश के आधे AC उपभोक्ता इसे अपनाएं, तो हर साल 10 अरब यूनिट बिजली बचाई जा सकती है, जिससे 5,000 करोड़ रुपये की बचत होगी और 8.2 मिलियन टन CO₂ उत्सर्जन घटेगा.