मां, बेटा-पत्नी, तीनों को दी दर्दनाक मौत; फिर सिर में पॉलीथीन बांधकर कर ली आत्महत्या

कर्नाटक के मायसुरू में एक अपार्टमेंट में एक मैकेनिकल इंजीनियर और बिजनेसमैन के परिवार के शव मिले. पुलिस इस मामले की तलाशी में जुटी हुई है. अधिकारी हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से मामले की तलाशी में जुटे हुए हैं. अधिकारियों को शक है कि आर्थिक तंगी के चलते ये फैसला लिया गया है.;

( Image Source:  AI: Representative Image )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 6 Nov 2025 6:58 PM IST

मायसुरू में सोमवार को एक ही परिवार के चार लोगों की संदिग्ध हालत में दो अलग-अलग अपार्टमेंट में सोमवार को मौत हो गई. मृतकों की पहचान बिजनेसमैन और मेकेनिकल इंजीनियर चेतन, उनकी पत्नी रुपाली, उनका बेटा कुशल और चेतन की मां प्रियवंदा के रूप में हुई है. इस घटना से स्थानिय माहौल से सनसनी फैल गई है.

अधिकारियों का कहना है कि उन्हें चेतन का शव प्लास्टिक से ढका हुआ और लटका हुआ पाया गया. इसी दौरान दंसवी का छात्र कुशाल का गला घोंटकर मारा गया और उसके पैर बंधे हुए पाए गए. वहीं चेतन की मां दूसरे अपार्टमेंट में रहती थी उनका भी गला दबाकर हत्या कर दी गई. वहीं चेतन की पत्नी रूपाली भी इस दौरान मृत पाईं गईं.

परिवार की मौत से दंग रह गए लोग

वहीं इस घटना के कारण माहौल काफी गर्मा गया है. फिलहाल पुलिस अधिकारी ये तलाश रहे हैं कि आखिर परिवार की हत्या की गई या फिर आत्महत्या है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई कि चेतन ने पहले अपने परिवार की हत्या की फिर फांसी के फंदे पर लटक कर उसने खुदखुशी कर ली. हालांकि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. पुलिस कमिश्नर सीमा लाटकर ने कहा कि फिलहाल मौत का कारण पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि संभव है कि आर्थिक तंगी के कारण चेतन ने ऐसा फैसला लिया. वहीं पुलिस को इस घटना की सूचना ससुराल वालों ने सुबह दी.

भाई को मिलाया था फोन

जानकारी के अनुसार ये घटना होने से पहले चेतन ने अमेरिका में रहने वाले भाई भरत को फोन किया था. इसके बाद उसने अपने ससुराल में फोन किया. बताया गया कि वह रविवार को हसन के गोरूर में अपने पैतृक स्थान पर एक मंदिर भी गया था. इसके बाद वहां उनके साथ खाना खाया. पुलिस का कहना है कि उन्हें सुबह 6 बजे इस घटना की जानकारी मिली. प्रशासन ने ऐसी स्थिती में दोस्तों या फिर रिश्तेदारों से मदद लेने की सलाह दी है.

Similar News