Begin typing your search...

सुबह सवेरे ऐसे कौन जगाता है? हिली बिल्डिंग कांपे लोग, दिल्ली NCR में दहशत के 5 VIDEO

17 फरवरी की सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर दिल्ली-एनसीआर में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप के झटके सुबह 5:36 बजे तक जारी रहे. झटकों के तुरंत बाद, लोगों ने अपने अनुभव साझा करने के लिए एक्स (पूर्व में ट्विटर) का सहारा लिया और अपनी प्रतिक्रियाएं दीं.

सुबह सवेरे ऐसे कौन जगाता है? हिली बिल्डिंग कांपे लोग, दिल्ली NCR में दहशत के 5 VIDEO
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 17 Feb 2025 11:49 AM IST

17 फरवरी की सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर दिल्ली-एनसीआर में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप के झटके सुबह 5:36 बजे तक जारी रहे. झटकों के तुरंत बाद, लोगों ने अपने अनुभव साझा करने के लिए एक्स (पूर्व में ट्विटर) का सहारा लिया और अपनी प्रतिक्रियाएं दीं.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, 'आज सुबह 5:36:55 बजे नई दिल्ली में 4.0 की तीव्रता वाला भूकंप आया. बताया गया कि इसके झटके पूरे उत्तर भारत में महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी, भारत में भूकंप की गतिविधियों की निगरानी के लिए भारत सरकार की नोडल एजेंसी है.' इस बीच लोग सोशल मीडिया पर वीडियो कुछ शेयर किए है जो डरा देने वाला है. वीडियो में देखा जा सकता है कितना डरावना है.

वीडियो में देखा जा सकता है किस प्रकार तेज से आवाज आ रही है और डरावना है ऐसा प्रतीत हो रह है मानों दुनिया इधर से उधर हो रही हो.

इस वीडियो में देखा जा सकता है किस प्रकार इधर से उधर सामान बिखर रहा है और तेजी से आवाज आ रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने तथा संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया जाता है. अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं.'

सोशल मीडिया पर एक यूजर्स वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, नई दिल्ली में भूकंप, सभी लोग सुरक्षित रहे.

भूकंप के दौरान सतर्क रहें और सीमित हलचल करें, ताकि पास के किसी सुरक्षित स्थान तक पहुंच सकें. झटकों के रुकने तक घर के अंदर ही रहें, जब तक आपको पूरी तरह से सुरक्षित महसूस न हो. यदि झटके तेज हों, तो तुरंत घर में मौजूद किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे छिप जाएं और सिर को हाथों से ढक लें. यदि झटके हल्के हों, तो फर्श पर बैठकर सुरक्षित मुद्रा अपनाएं.

DELHI NEWS
अगला लेख