'मेरे बेटे ने अपना जीवनसाथी चुन लिया है', रॉबर्ट वाड्रा ने बेटे रेहान की सगाई को लेकर जानें क्या कहा

रॉबर्ट वाड्रा ने अपने बेटे रेहान वाड्रा और उनकी लंबे समय से साथी अवीवा बेग के रिश्ते को लेकर पहली बार सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "मेरे बेटे को उसकी जीवनसंगिनी मिल गई है. मेरी दुआएं उसके साथ हैं. उसे जीवन में खुशियां मिले." बीते सात सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे रेहान और अवीवा की सगाई इस साल जनवरी में राजस्थान में एक निजी समारोह में होने की उम्मीद है.;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 3 Jan 2026 12:48 AM IST

रॉबर्ट वाड्रा ने अपने बेटे रेहान वाड्रा और उनकी लंबे समय से साथी अवीवा बेग के रिश्ते को लेकर पहली बार सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "मेरे बेटे को उसकी जीवनसंगिनी मिल गई है. मेरी दुआएं उसके साथ हैं. उसे जीवन में खुशियां मिले." बीते सात सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे रेहान और अवीवा की सगाई इस साल जनवरी में राजस्थान में एक निजी समारोह में होने की उम्मीद है. यह पहला अवसर है जब परिवार के किसी सदस्य ने रेहान और अवीवा के रिश्ते को लेकर बात की है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

रॉबर्ट वाड्रा ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

रॉबर्ट वाड्रा ने सोशल मीडिया पर औपचारिक रूप से अपने बेटे की सगाई की घोषणा की. उन्होंने लिखा, "मेरे बेटे ने अपना जीवनसाथी चुन लिया है." यह पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गई और फैंस व सोशल मीडिया यूजर्स के बीच खुशी का माहौल बना दिया. रेहान वाड्रा और अवीवा बेग पिछले सात वर्षों से एक-दूसरे के साथ हैं. उनके रिलेशनशिप की खबरें समय-समय पर मीडिया में आईं, लेकिन अब पहली बार परिवार ने इसे सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है.

सगाई समारोह की संभावित तारीख और स्थान

सूत्रों के अनुसार, सगाई जनवरी 2026 में राजस्थान के किसी निजी स्थान पर आयोजित की जाएगी. समारोह में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी रहेगी, जबकि मीडिया और आम लोगों के लिए इसे निजी रखा गया है. रेहान और अवीवा के फैंस ने रॉबर्ट वाड्रा की पोस्ट पर जमकर प्यार और शुभकामनाएं दीं. कई यूजर्स ने लिखा कि "रेहान और अवीवा के लिए यह नए जीवन की शुरुआत है."

अविवा बैग के बारे में

अविवा बैग दिल्ली स्थित एक परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता इमरान बैग व्यवसायी हैं, जबकि मां नंदिता बैग इंटीरियर डिजाइनर हैं. नंदिता बैग की प्रियंका गांधी के साथ घनिष्ठ मित्रता रही है और उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन के इंटीरियर डिज़ाइन में भी योगदान दिया है.

अविवा ने दिल्ली की मॉडर्न स्कूल से शिक्षा प्राप्त की और बाद में ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से मीडिया कम्युनिकेशन और जर्नलिज़्म में उच्च शिक्षा पूरी की. वह स्वयं भी इंटीरियर डिजाइनर, फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर हैं.

रायहान वाड्रा कौन हैं?

रायहान वाड्रा ने देहरादून के दून स्कूल में शिक्षा प्राप्त की, वही स्कूल जहां उनके दादा राजीव गांधी और चाचा राहुल गांधी ने पढ़ाई की थी. इसके बाद उन्होंने लंदन के स्कूल ऑफ ओरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज (SOAS) से उच्च शिक्षा प्राप्त की. एक विज़ुअल आर्टिस्ट के रूप में रायहान की विशेषज्ञता फोटोग्राफी में है, जिसमें वे वाइल्डलाइफ, स्ट्रीट और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स पर काम करते हैं. उनके कार्यों को मुंबई की कंटेम्पररी आर्ट गैलरी APRE Art House में प्रदर्शित किया गया है.

Similar News