महायुति की बैठक में सीट बंटवारे का सुलझा विवाद, अमित शाह बोले- बागियों को नहीं मिले टिकट
महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर फसा पेच अब सुलझ चुका है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के आवास पर MVA की बैठक हुई. इस बैठक में शाह ने कहा कि बागियों को नहीं मिले टिकट इसका ध्यान रखा जाना चाहिए. वहीं इस बैठक में अमित शाह, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फणडवीस शामिल हुए.;
Maharashtra Elections 2024: महाविकास अघाड़ी (MVA) महायुती सीट बंटवारे को लेकर पेंच फसा हुआ था. वहीं इस मामले को सुलझाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फणडवीस की बैठक हुई. इस बैठक में गृह मंत्री ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उन्होंने इस चुनाव में बागियों को टिकट नहीं दिया है.
पार्टी से बगावत करने वालों के खिलाफ अमित शाह ने कहा कि ध्यान रखना है कि बाग खड़े न हो. उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार को सलाह दी है कि महायुति में कोई भी दल बागियों को खड़ा नहीं करेगा. इसी के साथ शाह ने बीजेपी, NCP और शिवसेना को इस बैठक में एकसाथ चुनाव लड़ने के निर्देश दिए.
NCP शरद ने जारी की 45 उम्मीदवारों की लिस्ट
NCP शरद पवार ने जारी की 45 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में पार्टी ने 45 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई है. इससे पहले बीजेपी, शिवसेना और अजीत पवार गुट ने भी पहली लिस्ट जारी की थी. जिसमें 38 नाम फाइनल किए गए थे.
किसे कहां से मिला टिकट?
वहीं जहां एक ओर बीजेपी गठबंधन की सीट शेयरिंग को लेकर बैठक हुई. दूसरी ओर शरद पवार गुट एनसीपी ने इस चुनाव के लिए 45 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने जितेंद्र आव्हाड को मुंब्रा सीट से टिकट दिया है. कोरेगांव से शशिकांत शिंदे को टिकट मिला. वास्मत से जयप्रकाश दांडेगांवकर तो जलगांव ग्रामीण से गुलाबराव देवकर को टिकट मिला है.
इंदापुर-हर्षवर्धन पाटिल तो राहुरी सीट से प्राजक्ता तनपुरे को मैदान में उतारा है. शिरूर से अशोक पवार तो शिराला सीट से मानसिंह नाइक उम्मीदवार होंगे. विक्रमगढ़ से सुनील भुसारा तो करजग जामखेड से रोहित पवार को मैदान में किया है. अहेरी सीट से भाग्यश्री अत्राम तो बानापुर से रुकुकुमार उर्फ बबलू चौधरी चुनाव लड़ेंगे. मुरबाड से सुभाष पवार को टिकट मिला तो वहीं घाटकोपर ईस्ट से राखी जाधव चुनाव लड़ेंगी. अंबेगांव से देवदत्त निकम और बारामती से युगेंद्र पवार को टिकट दिया है.
समीर भुजबल ने NCP मुंबई अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले NCP गुट अजीत पवार को बड़ा झटका लगा है. चुनाव से पहले अजित पवार गुट के अध्यक्ष छगन भुजबल के भतीजे समीर भुजबल ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. अब इसके बाद उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ने का फैसला लिया है. मिली जानकारी के अनुसार वह अब निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरेंगे. वहीं इस्तीफे की अगर बात की जाए तो समीर भुजबल की ये इच्छा थी के वह नंदगांव से इस बार का विधानसभा चुनाव लड़े. पार्टी से इस सीट के लिए टिकट की मांग भी की थी. लेकिन पार्टी ने शायद उनकी इस मांग को स्वीकार नहीं किया. जिसके कारण उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देना ही सही समझा.