VIDEO: बोलो Allah Hu Akbar नहीं तो... मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू महिलाओं पर किया हमला! BJP ने बताया- पाकिस्तान जैसा माहौल
पश्चिम बंगाल की सियासत में एक बार फिर धार्मिक टकराव का मुद्दा गरमा गया है. बीजेपी की बंगाल इकाई ने आरोप लगाया है कि कोलकाता के ढाकुरिया झील इलाके में मुस्लिम लड़कियों के एक समूह ने कुछ हिंदू महिलाओं से जबरन 'अल्लाह हू अकबर' का नारा लगवाने की कोशिश की, और इनकार करने पर उन पर हमला कर दिया गया. यह दावा पार्टी ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल के ज़रिए किया है.;
पश्चिम बंगाल की सियासत में एक बार फिर धार्मिक टकराव का मुद्दा गरमा गया है. बीजेपी की बंगाल इकाई ने आरोप लगाया है कि कोलकाता के ढाकुरिया झील इलाके में मुस्लिम लड़कियों के एक समूह ने कुछ हिंदू महिलाओं से जबरन 'अल्लाह हू अकबर' का नारा लगवाने की कोशिश की, और इनकार करने पर उन पर हमला कर दिया गया. यह दावा पार्टी ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल के ज़रिए किया है.
BJP ने इस घटना को लेकर पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा है कि क्या यही धार्मिक सौहार्द है जिसकी बात ममता सरकार करती है? पार्टी ने तंज कसते हुए यह तक कहा कि क्या हम भारत में हैं या फिर बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे माहौल में पहुंच गए हैं? उधर, कोलकाता पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है.
भाजपा का आरोप: धार्मिक नारे के लिए दबाव, फिर हमला
BJP के अनुसार, यह कथित घटना कोलकाता के ढाकुरिया झील इलाके में हुई, जहां कुछ मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू महिलाओं से ‘अल्लाह हू अकबर’ का नारा लगाने को कहा. महिलाओं ने जब यह कहते हुए इनकार कर दिया कि 'यह सार्वजनिक जगह है, कोई धार्मिक स्थल नहीं, हम हिंदू हैं और आप हम पर दबाव नहीं बना सकतीं,' तो कथित तौर पर उन पर हमला किया गया.
वीडियो में महिला ने क्या कहा?
वीडियो में महिला कहती है कि 'हम कुछ देर पहले करीब साढ़े पाँच बजे ढाकुरिया झील पहुंचे थे. उसके बाद सब कुछ सामान्य था. कुछ लड़कियां आगे आईं. वे आमतौर पर आपस में फ्रेंडशिप डे मनाती थीं. लेकिन जब हम जा रहे थे, तो हम वापस आ गए. हम उनके सामने आकर बैठ गए. वे लगातार अल्लाह अकबर कहती रहीं. हममें से एक ने विरोध किया और वह न सिर्फ़ कहती रही, बल्कि एक हिंदू लड़की को भी इसे कहने के लिए मजबूर किया. और हममें से एक ने विरोध किया और सामान्य भाषा में कहा कि आपका इससे क्या मतलब है? आप ऐसा क्यों कर रहे हैं? क्या यह कोई धार्मिक स्थल है कि आप यहाँ आकर अल्लाह-हु अकबर, अल्लाह-हु अकबर चिल्ला रहे हैं? हम कहते रहे कि हम यहाँ क्यों हैं? हम जय श्री राम, जय श्री राम नहीं चिल्ला सकते.'
क्या आप अल्लाह-हु अकबर, अल्लाह-हु अकबर नहीं चिल्ला सकते? हम अपनी जगह पर ऐसा कर सकते हैं. हम हर जगह अल्लाह-हु अकबर कह सकते हैं. हम उनका झगड़ा निपटाकर बाहर आ रहे थे. लेकिन तभी उन्होंने कुछ लड़कों को बुला लिया. लड़का आया और जिसे वे हमारे साथ कर रहे थे, उसे पीट दिया. आज आप उस बच्चे के पास जाकर जय श्री राम कह सकते हैं. मैं इस पर कोई समझौता नहीं कर रहा हूँ. जब आप देखते हैं कि कोई आपके सामने ऐसा कर रहा है. ऐसा नहीं है कि आप. क्या आप अपने लिए यह परेशानी खड़ी कर रहे हैं, तो आप उस व्यक्ति को ला रहे हैं. नहीं, वे तुरंत उस जगह से चले गए या बीच में ही चले गए. क्योंकि उन्हें पता है कि वे क्या गलत कर रहे हैं. वे हमें यहाँ रहने की जगह दे रहे हैं.
बीजेपी ने उठाए गंभीर सवाल
बीजेपी ने अपने पोस्ट में लिखा कि क्या पश्चिम बंगाल में धार्मिक सद्भाव ऐसा ही दिखता है? क्या हम पहले से ही बांग्लादेश या पाकिस्तान में हैं? कोलकाता पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर (मुख्यालय) IPS मीराज खालिद ने India Today से बात करते हुए कहा कि हमें इस कथित घटना की जानकारी सोशल मीडिया से मिली है, अब तक किसी भी थाने में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है. एक विस्तृत जांच की जा रही है ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके.
पीड़िता की तलाश में जुटी पुलिस, FIR पर स्थिति स्पष्ट नहीं
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटनास्थल और पीड़ित की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. बिना लिखित शिकायत के प्रक्रिया में देरी हो रही है. जैसे ही पीड़िता की पहचान होती है, उसे पूछताछ के लिए बुलाया जाएग. अगर घटना की पुष्टि होती है तो औपचारिक केस दर्ज किया जाएगा.