Baba Siddique murder: अब सलमान खान के करीबियों की जानकारी जुटाएगी क्राइम ब्रांच, जानें बिश्नोई का अगला टारगेट कौन

Baba Siddique : पुलिस जीशान सिद्दीकी का बयान दर्ज कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस बाबा के परिवार से जानने चाहती है कि क्या पहले कोई ऐसा दुश्मन है जो ऐसा कर सकता है. बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद अब पुलिस एक दम अलर्ट हो गई है.;

( Image Source:  Photo Credit- ANI )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 16 Oct 2024 11:26 AM IST

Baba Siddique : बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद अब पुलिस एक दम अलर्ट हो गई है. पुलिस के अनुसार क्राइम ब्रांच, एंटी टेरेरिस्ट सेल, स्पेशल ब्रांच और क्राइम ब्रांच की CIU को जिम्मेदारी दी गई है कि वे सलमान खान और उनसे जुड़े उनके करीबी दोस्त या करीबी बिजनेसमैन सभी की जानकारी इकट्ठा करने को कहा ताकि आगे इस तरह के अटैक दुबारा किसी पर ना हो. साथ ही क्राइम ब्रांच को उस रूट का पता लगाने को कहा है, जहां से मुंबई में हथियार आसानी से आ रहा है पर किसी के रेडार पर या किसी को इनपुट नही मिल रहा है.

जीशान सिद्दीकी से पूछताछ कर सकती है पुलिस

इस मामले में अब पुलिस जीशान सिद्दीकी का बयान दर्ज कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस बाबा के परिवार से जानने चाहती है कि क्या पहले कोई ऐसा दुश्मन है जो ऐसा कर सकता है. साथ ही पुलिस यह भी जानना चाहती है कि SRA प्रोजेक्ट को लेकर बात इतनी बड़ी हो सकती है कि कोई बाबा को मार दें.

मुंबई पुलिस के एक बड़े अधिकारी का कहना है कि 'पुलिस का इंटेलिजेंस फेल'फेल हो गया कि उन्हें कहीं से भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर बाबा सिद्दीकी हो सकते हैं.

लॉरेंस बिश्नोइ का अगला टारगेट कौन?

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि- 'बिश्नोई के हिट लिस्ट में सलमान खान नंबर 1 पर तो है, लेकिन अब उनके साथ और कई नाम जुड़ गए हैं. अधिकारी ने आगे कहा कि इन नामों के मुताबिक बिश्नोई अब बॉलीवुड में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है, जो कभी दाऊद इब्राहिम के शासन वाला इलाका था और अपनी खुद की डी-कंपनी स्थापित करना चाहता है.'

लॉरेंस बिश्नोइ की टारगेट लिस्ट जीशान सिद्दीकी, मुनव्वर फारुकी, शगनप्रीत सिंह, कौशल चौधरी और अमित डागर का नाम सामने आ रहा है. आरोपी धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह ने पुलिस को बताया कि बाबा सिद्दीकी पर हाल ही में जो हमला हुआ, उसमें टारगेट उनके बेटे जीशान भी थे. इस बात के बाद पुलिस ने आगे जांच की तो सोशल मीडिया पर एक पोस्ट पाया गया है, जिसमें लिखा है कि-'जो सलमान खान और दाऊद गैंग की मदद करेगा, अपना हिसाब-किताब लगाकर रखेगा.' कथित तौर पर सलमान खान के करीबी दोस्त थे बाबा सिद्दीकी, इसलिए उनको टारगेट किया गया.

Similar News