प्यार के चक्कर में ममता भूली मां! मुंबई में ढाई साल की बच्ची से दरिंदगी, आरोपी महिला और उसका प्रेमी हुए गिरफ्तार गिरफ्तार

Mumbai News: मुंबई के मालवणी क्षेत्र में एक महिला के प्रेमी ने उसकी ढाई साल की बेटी का रेप किया. बच्ची को मारा-पीटा वह दर्द से चीखत रही, लेकिन आरोपी मां ने अपराध होने से नहीं रोका. वह सब कुछ देखती रही. बच्ची की हालत बिगड़ने पर महिला उसे सरकारी अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.;

( Image Source:  canava )

Mumbai News: मुंबई से दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है. मालवणी क्षेत्र में एक महिला के प्रेमी ने उसके सामने ही उसकी ढाई साल की बच्ची का रेप किया और उसे मार डाला. पुलिस ने रीना शेख (30) और उसके प्रेमी फरहान शेख (19) को हत्या और बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची के साथ मारपीट की भी जानकारी सामने आई.

मुंबई पुलिस ने सोमवार (19 मई) को इस वारदात के बारे में जानकारी दी. फरहान ने बच्ची के हैवानियत की और मेडिकल जांच में पता चला कि सदमे से पीड़िता की मौत हो गई. शर्म की बात है कि बच्ची की मां वहीं मौजूद थी और उसके सामने ही यह सब उसकी बेटी के साथ हो रहा था. महिला ने उफ तक नहीं की.

क्या है मामला?

पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला और 19 साल के लड़के के बीच प्रेम संबंध है. महिला का तीन साल पहले तलाक हो गया था, तब वह मां बनने वाली थी. उसने बच्ची को जन्म दिया. महिला की मायके में ही आरोपी लड़के के साथ दोस्ती हुई और वह मिलने लगे. अब अपनी प्रेमिका के सामने उसकी ढाई साल की बेटी से बलात्कार किया.

बच्ची दर्द से तड़पती रही, लेकिन मां ने उसे नहीं बचाया. बच्ची की हालत बिगड़ने पर महिला उसे सरकारी अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस को गुमराह करने की कोशिश

महिला ने डॉक्टर और पुलिस के सामने कई झूठ बोले. उसने अस्पताल में कहा कि उसकी बेटी मिर्गी से पीड़ित है, लेकिन डॉक्टर ने पुलिस को जानकारी दी. पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट में पता चला कि इसके प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोटें हैं. पुलिस ने आरोपी मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. उनके ऊपर पोक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

ऑटो में बच्ची से रेप

इससे पहले नवी मुंबई में 10 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया था. एक ऑटो-रिक्शा वाले (25) ने बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया था. हालांकि मामले का खुलासा 2 मई को हुआ था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया और उसे गिरफ्तार किया. महिलाओं के साथ अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

Similar News