ऑनलाइन दोस्ती फिर 'Sex Chat' शुरू! मुंबई में 35 साल के डॉक्टर से 94 लाख रुपये की ठगी
Mumbai News: मुंबई में 35 साल का शख्स साइबर ठगी का शिकार हो गया. उसकी एक महिला से सेक्स चैट शुरू हो गई, जिसे वायरल करने की धमकी देकर 94 लाख रुपये ठग लिए गए. धोखाधड़ी का एहसास होने पर उसने साइबर थाना में शिकायत कर एफआईआर दर्ज कराई.;
Mumbai News: सोशल मीडिया के इस दौर में अब दोस्ती ऑनलाइन ज्यादा होने लगी है. फेसबुक, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट जैसे प्लेटफॉर्म पर लोग अनजान लोगों से घंटों बातचीत करते हैं. ऐसी फ्रेंडशिप कई बार मुसीबत भी बन जाती है. अब मुंबई में 35 साल का शख्स जो कि पेशे से डॉक्टर है, वह ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो गया.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित की सोशल मीडिया के जरिए एक महिला से दोस्ती हुई थी. उसने पीड़ित से 94 लाख रुपये की ठगी की. अपराधियों ने खुद को महिला बताया उससे दोस्ती की दोनों प्राइवेट फोटोज शेयर करने लगे और सेक्स से जुड़ी बातें चैट में करने लगे.
क्या है मामला?
फरवरी में डॉक्टर की मुलाकात ऑनलाइन सोम्या अवस्थी नाम की एक महिला ने हुई. उसने खुद को चंडीगढ़ में एमबीबीएस की छात्रा बताया था. हालांकि उसने कहा कि वह मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली है और पढ़ाई के लिए पंजाब आई है. दोनों की दोस्ती गहरी हो गई और महिला पीड़िता से गिफ्ट्स भी मांगने लगी. डॉक्टर प्यार के चक्कर में महिला को पैसे ट्रांसफर करता रहा, वह जब कहती ये मदद कर देता.
दोनों ने शुरू की सेक्स चैट
डॉक्टर और महिला के बीच सेक्स चैट शुरू हो गई. महिला ने अपनी न्यूड फोटो भेंजी और डॉक्टर ने भी ऐसा किया. मई में उसने कहा कि वह मुंबई मिलने आ रही है. डॉक्टर ने बिजनेस क्लास की टिकट बुक कर दी लेकिन पता चला ऐसी कोई फ्लाइट नहीं दी. 2 मई को उसने वॉट्सऐप पर One Time View वाली फोटो भेजी, जिसमें कहा कि थाइलैंड के एक हैकर ने उसकी चैट हेक कर ली और फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है.
फोटो वायरल करने की धमकी
महिला ने कहा कि हैकर 2.5 करोड़ रुपये मांग रहा है, वरना वो फोटो वायरल कर देगा. फिर डॉक्टर ने कई जगह से लोन लिया और करीब 94 लाख रुपये भेज दिए. पैसे ट्रांसफर जिस अकाउंट में करने थे वह किसी जसलीन कौर के नाम से था. फिर फिर उसने जांच शुरू की और पता ला कि सोम्या ने आर्ट्स की पढ़ाई की थी न कि एमबीबीएस की. धोखाधड़ी का एहसास होने पर उसने साइबर थाना में शिकायत कर एफआईआर दर्ज कराई. अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है.