मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर भगदड़ से पहले कुछ ऐसा था नजारा, CCTV फुटेज आया सामने
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कितनी तगड़ी भीड़ लगी हुई है स्टशन पर, बहुत से लोगों के पास सामान के बड़े-बड़े बैग है. त्योहार के समय ऐसी भीड़ होती ही है. यात्री ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते हुए अपना संतुलन खो दे रहे हैं. उत्तर रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे भीड़ से बचने के लिए अपनी ट्रेन के आने के एक घंटा पहले स्टेशन पर पहुंचे.;
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे भगदड़ मची हुई है. वैसे तो दिवाली और छठ पूजा मनाने वाले अधिकतर लोग बिहार और यूपी में रहते है, जिसकी वजह से स्टेशनों पर बहुत भीड़ होती है. लेकिन इस साल मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर एक अलग ही भीड़ देखने को मिली. वीडियो को देखकर आपको नहीं लगेगा की ये स्टेशन है. इस वीडियो की कोई भी पुष्टी नहीं हुई है कि इसे कब रिकॉर्ड किया गया है. यह सीसीटीवी फूटेज में कैद हो गया है और यह भगदड़ से पहले का वीडियो है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कितनी तगड़ी भीड़ लगी हुई है स्टेशन पर, बहुत से लोगों के पास सामान के बड़े-बड़े बैग है. लोग अपने सिर और कंधे पर भारी बैग उठा कर घूम रहे हैं. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि स्टेशन पर इतनी भीड़ है कि पैर रखने की भी जगह नहीं है, जिस वजह से वहां पर भगदड़ मच गई और भगदड़ में करीब 10 लोग घायल भी हो गए.
खिड़की से घुसने लगे यात्री
यह भगदड़ तब मची जब रविवार को सुबह 2.44 बजे रेलवे यार्ड से आई 22 कोच वाली अनारक्षित बांद्रा-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस में बड़ी संख्या में लोग चढ़ने की कोशिश कर रहे थे. त्योहार के समय ऐसी भीड़ होती ही है. यात्री ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते हुए अपना संतुलन खो दे रहे हैं और कुछ लोग तो खिड़की से घुसने की भी कोशिश कर रहे थे.
प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री रुकी
मुंबई डिवीजन में 'मुंबई सेंट्रल, दादर, बांद्रा टर्मिनस, बोरीवली, वसई रोड, वापी, वलसाड, उधना और सूरत' स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री रोक दी गई है, ताकि भीड़ थोड़ी कम हो और लोग आराम से जा सकें.
उत्तर रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे भीड़ से बचने के लिए अपनी ट्रेन के आने के एक घंटा पहले स्टेशन पर पहुंचे.