मॉल में बंदर ने महिला पर किया हमला, हार्ट अटैक से 8 साल की बच्ची की मौत; 11 जनवरी के टॉप-10 वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसे ही एक वीडियो में एक बंदर मॉल में घुसा हुआ नजर आ रहा है. वह मॉल में एक महिला पर हमला भी कर देता है और जूता लेकर भाग जाता है. एक अन्य वीडियो में स्कूल गई एक 8 साल की बच्ची की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो जाती है. आइए, आपको 11 जनवरी के टॉप-19 वायरल वीडियो दिखाते हैं...;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 11 Jan 2025 8:59 PM IST

Top 10 Viral Videos: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर शॉपिंग मॉल में घुसकर एक महिला पर हमला कर देता है और बाद में जूता लेकर भाग जाता है. वहीं, दूसरे वीडियो में एक 8 साल की बच्ची की हार्ट अटैक से अचानक मौत हो गई. बच्ची उस समय स्कूल में थी.

एक वीडियो अयोध्या का वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो जाती हैं. लोगों की आंखों से आंसू बहने लगते हैं. आइए, आपको 11 जनवरी के टॉप-10 वायरल वीडियो दिखाते हैं...

1- मॉल में महिला पर बंदर ने किया अटैक

2- स्कूल में हार्ट अटैक से 8 साल की बच्ची की मौत

3- प्रयागराज महाकुम्भ 2025 में पर्यावरण बाबा की एंट्री

4- जुबिन नौटियाल ने अपने गाने से लूटी महफिल

5- 'शुक्रवार को शराब पीने से मिलेगा लाभ'

6- रामलला को देख नम हो गईं आंखें

7- करिश्मा और वरुण ब्लैक एंड ब्लू कपड़ों में आए नजर

8- मौलवी की पगड़ी को महिला ने बनाया हिजाब

9- 'मैं बहुत रोमांटिंक हूं..', आमिर खान का वीडियो वायरल

10- कोहरे के चलते दो कारों में हुई टक्कर

Similar News