दिल्ली-NCR में गर्मी का टॉर्चर! IMD ने उत्तर भारत में हीटवेव का जारी किया अलर्ट
Weather Update: आईएमडी ने बताया कि 9 अप्रैल को पूरे दिल्ली-एनसीआर में हीटवेव चलेगी. मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21-23 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. गुरुवार से राहत मिल सकती है और वीकेंड पर तापमान में गिरावट आ सकती है. वहीं मध्य प्रदेश में इन दिनों में भीषण गर्मी पड़ रही है. राज्य में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है.;
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत अप्रैल के महीने में ही चिलचिलाती गर्मी की मार झेल रहा है. धूप इतनी तेज है कि आसमान की ओर देखना भी मुश्किल हो गया है. देश के कुछ राज्यों में पारा 40 और 42 तक पहुंच गया है, जिसे देखकर लगता है कि गर्मी का प्रकोप अभी थमने वाला नहीं है बल्कि आने वाले दिनों में और बढ़ने वाला है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना है. गर्मी अब बढ़ती ही जाएगी, जिससे लोगों को परेशानी होगी. दिन के समय तेज धूप की वजह से घर से बाहर निकलने में भी परेशानी हो रही है. इसलिए विभाग ने हीटवेव का अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में गर्मी का सितम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार का दिन काफी गर्म रहा. राज्य में पूरा दिन कल उमस रही और लोगों को परेशानी होने लगी. आईएमडी ने बताया कि 9 अप्रैल को पूरे दिल्ली-एनसीआर में हीटवेव चलेगी. मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21-23 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. इस दौरान 5 से 10 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है. हालांकि 10 अप्रैल से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं.
हीटवेव का अलर्ट
मौसम विभाग ने एनसीआर में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और दिल्ली में हीटवेव चलती है. नोएडा में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रह सकता है. गुरुवार से राहत मिल सकती है और वीकेंड पर तापमान में गिरावट आ सकती है.
मध्य प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी
मध्य प्रदेश में इन दिनों में भीषण गर्मी पड़ रही है. राज्य में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है. लोगों ने अभी से यह हाल है तो न जाने आगे क्या होगा. आईएमडी ने रतलाम, नीमच समेत 8 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है. दिन के सूरज की तपन से लोग परेशान है. घर से बाहर निकलने में भी दस बार सोचना पड़ रहा है.
इन राज्यों में ओलावृष्टि का अलर्ट
आईएमडी ने बिहार, झारखंड और पूर्वोत्तर राज्यों और दक्षिण के कुछ हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. केरल, कर्नाटक, समेत तटीय इलाकों में बारिश हो सकती है. वहीं जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के क्षेत्रों में 9 और 10 अप्रैल को बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है.