Begin typing your search...

क्‍या पेट्रोल-डीजल के लिए और ढीली करनी पड़ेगी जेब? एक्‍साइज ड्यूटी 2 रुपये बढ़ी

Petrol, Diesel Prices Today: सरकार ने आज 7 अप्रैल को डीजल और पेट्रोल पर एक्‍साइज ड्यूटी में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की घोषणा की है. हालांकि, डीजल और पेट्रोल की खुदरा कीमतों पर इसका कोई असर नहीं होगी और आम लोगों पर इसका कोई प्रभाव नहीं होगा. ये जानकारी पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने दी है.

क्‍या पेट्रोल-डीजल के लिए और ढीली करनी पड़ेगी जेब? एक्‍साइज ड्यूटी 2 रुपये बढ़ी
X
Petrol, Diesel Prices
( Image Source:  Sora - AI )
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 28 Nov 2025 2:56 PM IST

Petrol, Diesel Prices Today: गर्मी बढ़ते ही आपके पसीने छूटना तय है. लेकिन इस गर्मी की वजह से नहीं, बल्कि सरकार के एक फैसले से. लंबे समय से स्थिर चल रहे पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने जा रहे हैं और आपको अपनी जेब अब और ज्‍यादा ढीली करनी पड़ेगी. सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्‍साइज ड्यूटी 2 रुपये बढ़ाने का ऐलान किया है.

अधिसूचना के मुताबिक, डीजल पर एक्‍साइज ड्यूटी अब 10 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल पर 13 रुपये प्रति लीटर है. तेल मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पहले डीजल पर एक्‍साइज ड्यूटी 8 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल पर 11 रुपये प्रति लीटर था.

8 अप्रैल से लागू होगी नई कीमत

मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी 8 अप्रैल से लागू होगी. सरकार का यह फ़ैसला वैश्विक तेल कीमतों में जारी उतार-चढ़ाव और ट्रंप के टैरिफ़ के बीच लिया गया है.

जनता पर नहीं पड़ेगा इसका बोझ

पेट्रोल और डीजल पर एक्‍साइज ड्यूटी तो बढ़ेगी, लेकिन राहत की बात यह है कि एक्‍साइज ड्यूटी के बढ़ने के बाद भी इस बार आम जनता पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने कहा, 'सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने सूचित किया है कि आज उत्पाद शुल्क दरों में की गई वृद्धि के बाद पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में कोई वृद्धि नहीं होगी.'

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने कहा, 'सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने सूचित किया है कि आज उत्पाद शुल्क दरों में की गई वृद्धि के बाद पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में कोई वृद्धि नहीं होगी.'पेट्रोलियम मंत्रालय के अनुसार, 1 मार्च तक दिल्ली में पेट्रोल की खुदरा बिक्री कीमत 94.77 रुपये प्रति लीटर थी. इसमें 54.84 रुपये का आधार मूल्य, 0.24 रुपये का माल ढुलाई शुल्क, 19.90 रुपये का उत्पाद शुल्क, 4.39 रुपये का डीलर कमीशन और 15.40 रुपये का वैट शामिल है.

अगला लेख