Begin typing your search...

दिल्ली-NCR में पारा 40 डिग्री, 5 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट; जानें बाकी राज्यों का मौसम

Weather Update: मौसम विभाग ने देश के पांच राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ सकती है. देश के कई राज्यों में पारा 40 के पार पहुंच गया है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

दिल्ली-NCR में पारा 40 डिग्री, 5 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट; जानें बाकी राज्यों का मौसम
X
( Image Source:  ani )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 7 April 2025 9:15 AM IST

Weather Update: देश भर में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। चिलचिलाती गर्मी से लोगों को घर से बाहर निकलने में परेशानी हो रही है। कई राज्यों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.

IMD ने देश के पांच राज्यों में हीटवेव की चेतावनी जारी की है। दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब समेत कई क्षेत्रों में तापमान और बढ़ सकता है.

दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी

राजधानी दिल्ली में गर्मी बढ़ती जा रही है। तेज धूप से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार 7 अप्रैल को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आज 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. हालांकि रात को थोड़ी राहत बनी रहती है.

पांच राज्यों में चेतावनी मौसम विभाग ने

मौसम विभाग ने हरियाणा, चंडीगढ़ दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, पंजाब में पांच दिनों तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. साथ मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर के कई राज्यों और पहाड़ी इलाकों में 6 से 10 अप्रैल के बीच बारिश की संभावना जताई है, इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.

अन्य राज्यों का हाल

राजस्थान में मई-जून आने से पहले ही भीषण गर्मी पड़ रही है. प्रदेश भर में तेज धूप और हल्की गर्म हवा भी चलने लगी है. रविवार को अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रहा, अप्रैल के पहले सप्ताह में यह हाल है तो न जाने आगे क्या होगा. आईएमडी ने लू से बचाव की चेतावनी जारी की है. गुजरात में भी 6-10 अप्रैल के दौरान कुछ हिस्सों में गर्म हवाएं चलने की संभावना है. बिहार और झारखंड में भी अभी से ही लोगों को गर्मी का सितम झेलना पड़ा रहा है.

पहाड़ों में बढ़ रहा तापमान

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश सहित सभी पहाड़ी राज्यों में भी तेज धूप निकलने लगी है, वहां कभी गर्मी तो कभी ठंडी दोनों का एहसास हो रहा है. आईएमडी ने हिमाचल में 10 और 11 अप्रैल को हल्की बारिश व हिमपात का अलर्ट जारी किया है. लोगों को सावधानी रहने को कहा गया है. विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में गर्मी का प्रभाव कई शहरों में देखने को मिलेगा.

India News
अगला लेख