फिल्म दिखाने कमरे पर बुलाया, जूस में नशीला पदार्श मिलाकर 3 दोस्तों ने MBBS की छात्रा के साथ की हैवानियत
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसकी ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाया था. उसने जैसे ही वह ड्रिंक पी, उसे चक्कर आने लगे. इसके बाद तीनों ने एक-एक कर उसका रेप किया. इतना ही नहीं, होश में आने पर जब उसने कुछ कहने की कोशिश की, तो उसे धमकी दी गई.;
18 मई की रात एक 22 साल एमबीबीएस की स्टूडेंट के साथ उसी के दोस्तों ने सांगली में गैंगरेप किया. यह एक सोची समझी साजिश थी, जिसे अंजाम दिया गया. दरअसल कर्नाटक की रहने वाली पीड़िता अपने क्लासमेट्स के साथ फिल्म देखने जा रही थी. यह बात रात के 10 बजे की है. लेकिन यह शाम जल्द ही एक डरावने और दर्दनाक मोड़ पर जा पहुंची.
फिल्म देखने से पहले लड़की के तीन क्लासमेट्स उसे कुछ देर के लिए एक फ्लैट पर ले गए. इनमें से एक पुणे, दूसरा सोलापुर से और तीसरा दोस्त सांगली से था. इसके बाद लड़कों ने पीने का प्लान बनाया और फिर लड़की के साथ हैवानियत का खेल खेला.
ड्रिंक में मिलाई नशीली चीज़
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसकी ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाया था. उसने जैसे ही वह ड्रिंक पी, उसे चक्कर आने लगे. इसके बाद तीनों ने एक-एक कर उसका रेप किया. इतना ही नहीं, होश में आने पर जब उसने कुछ कहने की कोशिश की, तो उसे धमकी दी गई. अगर उसने मुंह खोला, तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
पुलिस में दर्ज की शिकायत
इस भयानक अनुभव के बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और अपने माता-पिता को सारी बात बताई. फिर वह विश्रामबाग पुलिस स्टेशन पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनकी उम्र 20 से 22 साल के बीच है.
27 मई तक पुलिस हिरासत में आरोपी
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, इन्हें 27 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. अधिकारियों ने बताया कि वे पीड़िता के बयान और अन्य सबूतों की गहराई से जांच कर रहे हैं. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या यह घटना पूर्व नियोजित थी और क्या किसी और ने इसमें सहयोग किया.