भारत ने फिर जताया अमेरिका से रिश्तों में भरोसा, ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले को बताया 'तीसरे देश के चश्मे' से देखा गया नजरिया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय आयात पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा पर विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि भारत-अमेरिका संबंध साझा हितों और आपसी सम्मान पर आधारित हैं, और ये किसी तीसरे देश के नजरिये से नहीं देखे जाने चाहिए. भारत ने कहा कि रक्षा और ऊर्जा खरीद उसकी रणनीतिक जरूरतों और वैश्विक हालात पर निर्भर करती है. सरकार ने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने की बात भी कही है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 1 Aug 2025 8:30 PM IST

MEA on Donald Trump India tariff:  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 1 अगस्त से भारतीय वस्तुओं पर 25% आयात शुल्क लगाने की घोषणा के बाद विदेश मंत्रालय (MEA) ने गुरुवार को प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि भारत-अमेरिका संबंध कई चुनौतियों और बदलावों के बावजूद मजबूती से टिके हैं. MEA प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “हमारे अमेरिका के साथ मज़बूत रक्षा संबंध हैं जो बीते वर्षों में और गहरे हुए हैं. दोनों देशों के बीच रक्षा साझेदारी के और विस्तार की संभावना है.”

MEA ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत के किसी देश के साथ संबंधों को तीसरे देश के नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए. जायसवाल ने कहा, “हमारे किसी भी देश से संबंध उनकी अपनी मेरिट पर आधारित हैं. इन्हें किसी तीसरे देश के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए.”

रूस से भारत के ऊर्जा और सैन्य उपकरण खरीद पर ट्रंप की टिप्पणी का जवाब देते हुए, जायसवाल ने कहा कि भारत की रक्षा जरूरतें और ऊर्जा स्रोतों का चुनाव पूरी तरह राष्ट्रीय सुरक्षा प्राथमिकताओं और अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों पर आधारित है. भारत सरकार ने पहले ही ट्रंप के टैरिफ ऐलान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वह अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी.

“ट्रंप के ऐलान के असर का अध्ययन कर रहे हैं”

MEA ने यह भी दोहराया कि भारत और अमेरिका पिछले कुछ महीनों से निष्पक्ष, संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते को लेकर बातचीत कर रहे हैं. सरकार ने कहा, “हम उस उद्देश्य के लिए प्रतिबद्ध हैं और ट्रंप के ऐलान के असर का अध्ययन कर रहे हैं.”

कुल मिलाकर, भारत ने ट्रंप की आलोचना को दरकिनार करते हुए रिश्तों में विश्वास बनाए रखने का संकेत दिया है और अपने रणनीतिक फैसलों को संप्रभु प्राथमिकताओं पर आधारित बताया है.

Similar News