मंडी पहुंची कंगना रनौत, ऑन-कैमरा जनता ने सुनाई खरी-खोटी कहा - यहां क्या फोटो खिंचवाने आई हो?

हिमाचल प्रदेश के मंडी में आई विनाशकारी बाढ़ के बाद बीजेपी सांसद कंगना रनौत लोगों से मिलने वहां पहुंची. स्थानीय लोग समस्याओं के समाधान को लेकर सही जवाब न मिलने पर नाराज हो गए. खासकर महिलाओं ने उनसे पूछा जब आप कुछ नहीं कर सकती तो यहां क्या करने आई हो? वीडियो में देखा जा सकता है कि इसके बावजूद कंगना रनौत लोगों को समझाने का प्रयास कर रही हैं.;

( Image Source:  ANI )
Curated By :  धीरेंद्र कुमार मिश्रा
Updated On : 7 July 2025 5:01 PM IST

हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के पक्ष में कुछ अच्छा नहीं हो रहा है. एक बार फिर हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना रनौत बाढ़ और तबाही के बीच प्रभावित लोगों से मिलने पहुंची. वहां पर खाली हाथ पहुंची सांसद को लोगों ने खूब खरी खोटी सुनाई. साथ ही यह कह दिया कि जब कुछ नहीं कर सकतीं तो यहां क्या फोटो खिंचवाने आई हो?

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया और सांसद होने के जिम्मेदारियों का पाठ पढ़ाया. वायरल वीडियो ने न केवल सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है बल्कि इसने ये सवाल भी खड़ा कर दिया है कि क्या सेलेब्रिटी सांसद सिर्फ दिखावे के लिए होते हैं या वास्तव में जनता की सेवा के लिए?

सिर्फ दो दिन के लिए मुंबई में थी - कंगना रनौत

वीडियो में कंगना लोगों के सवाल का जवाब देते हुए कहती हैं, "मेरे पास तो कोई फंड नहीं है... मैं क्या करूं?" कंगना के इतना बोलते ही महिला फिर बिफर पड़ीं. "  स्थानीय लोगों ने भाजपा सांसद कंगना रनौत की अनुपस्थिति पर सवाल उठाए. इस सवाल के के जवाब में उन्होंने कहा, "जो भी विवाद चल रहा है वह राजनीति से प्रेरित है. मैं, सिर्फ दो दिनों के लिए मुंबई में थी, और इस बीच यह हो गया."

जयराम ठाकुर की नाराजगी पर दी ये जवाब

हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर द्वारा व्यक्त की गई नाराजगी पर प्रतिक्रिया देते हुए, उन्होंने कहा, "जयराम ठाकुर एक सम्मानित नेता हैं, और उनकी टिप्पणियों को गलत तरीके से समझा गया है. मैंने उनसे व्यक्तिगत रूप से भी बात की है." उन्होंने लोगों से कहा कि आप लोग भरोसा रखें हम मंडी के लिए अधिकतम फंड लाएंगे. केंद्र सरकार से मंडी के लिए विशेष पैकेज की मांग करूंगी.

उन्होंने आगे कहा कि हिमाचल में बाढ़ से हुए नुकसान के बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय को सूचित कर दिया है. मैं राज्य को इस आपदा से उबरने में मदद करने के लिए यथासंभव अधिक से अधिक फंड लाने की पूरी कोशिश करूंगी.

बाढ़ से उत्पन्न स्थिति पर जताई चिंता

इसके अलावा, कंगना रनौत ने मंडी में आई आपदा पर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र गंभीर संकट का सामना कर रहा है. बादल फटने की कई घटनाएं हुई हैं. इलाके जलमग्न हैं और सड़कें और संचार मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए है. उन्होंने यह भी कहा कि सिराज, थुनाग, करसोग और नाचन जैसे क्षेत्रों में नुकसान की खबरें हैं. लोकसभा सांसद ने कहा कि प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है और राहत एवं बचाव कार्य जोरों पर हैं.

इस बीच हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि रनौत मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में क्षेत्र में हुए नुकसान का मुद्दा उठाएंगी. 

Similar News