तेलुगु एक्ट्रेस के साथ हैरेसमेंट, शख्स ने मैसेंजर पर भेजे प्राइवेट पार्ट के वीडियोज, ब्लॉक करने के बाद अलग-अलग अकाउंट बनाकर किया परेशान

बेंगलुरु की एक तेलुगु टीवी एक्ट्रेस के साथ ऑनलाइन हैरेसमेंट का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक 41 साल की एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर एक अनजान शख्स ने लगातार अश्लील मैसेज और वीडियोज भेजकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. शुरुआत में एक्ट्रेस ने आरोपी को ब्लॉक कर दिया, लेकिन वह यहीं नहीं रुका.;

( Image Source:  Meta AI: Representative Image )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 4 Nov 2025 12:09 PM IST

बेंगलुरु की 41 साल की टीवी एक्ट्रेस रजिनी के लिए सोशल मीडिया पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट एक बुरे सपने में बदल गई. तीन महीने पहले उन्हें फेसबुक पर एक यूजर की फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली. उन्होंने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं की, लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने उनकी जिंदगी में डर और तनाव भर दिया.

वह शख्स रोज़ उन्हें फेसबुक मैसेंजर पर अश्लील मैसेज भेजने लगा. ब्लॉक करने के बावजूद उसने अलग-अलग अकाउंट बनाकर एक्ट्रेस को परेशान करना शुरू किया. उसने महिला को प्राइवेट पार्ट तक के वीडियोज भेजे. हद तो तब हो गई, जब एक्ट्रेस से मिलने के बाद भी उनके मना करने पर वह नहीं माना. हार कर रजिनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज की. 

ब्लॉक करने के बाद भी भेजे अश्लील वीडियो

रजिनी ने मैसेंजर से तुरंत उस यूजर को ब्लॉक कर दिया, लेकिन आरोपी फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. उसने बार-बार नए अकाउंट बनाकर उन्हें गंदे मैसेज और वीडियो भेजने शुरू कर दिए. यहां तक कि उसने अपने प्राइवेट पार्ट्स के वीडियो भेजकर उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया. बार-बार की चेतावनी के बाद भी वह रुकने का नाम नहीं ले रहा था.

एक्ट्रेस ने आरोपी को मिलने बुलाया

1 नवंबर को जब उस शख्स ने फिर से मैसेज किया, तो रजिनी ने हिम्मत जुटाई और उसे मिलने के लिए कहा. जब वह आमने-सामने मिलीं, तो उन्होंने आरोपी से कहा कि वह यह सब बंद करे, लेकिन उसने सुनने से इनकार कर दिया. इसके बाद रजिनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.

आरोपी गिरफ्तार

एनडीटीवी रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी की पहचान नवीन के मोन के रूप में हुई है. जांच में पता चला कि वह बेंगलुरु की एक ग्लोबल टेक्नोलॉजी रिक्रूटमेंट एजेंसी में डिलीवरी मैनेजर के पद पर काम करता था. यह कंपनी लंदन, पेरिस, एम्स्टर्डम, बर्लिन, ज्यूरिख, वारसॉ और न्यूयॉर्क जैसे शहरों में भी ऑफिस चलाती है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

आखिर कब तक होंगी ऐसी घटनाएं?

ये दोनों घटनाएं एक बार फिर साबित करती हैं कि डिजिटल दुनिया हो या सड़कें, महिलाओं को असुरक्षा का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस की तुरंत कार्रवाई भले ही राहत देती है, लेकिन समाज में ऐसे व्यवहार के खिलाफ सख्त जागरूकता और कानून का पालन जरूरी है.

Similar News