'इसने किया AI का अच्छा प्रयोग', Alexa को कमांड देकर शख्स ने उड़ाया रॉकेट; लोगों ने कर दी जमकर तारीफ
भारत में टैलंट की कमी नहीं यह तो सभी मानते हैं. इसका प्रमाण भी अगर आप देखना चाहते हैं, तो इस जानकारी से आपको मिल ही जाएगा. दरअसल एक शख्स ने एआई की मदद से एलेक्सा को कमांड देते हुए रॉकेट उड़ाया. जिसे देख लोग काफी चौंक गए और इसे बनाने वाले की जमकर तारीफें शुरू हो गई. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.;
दिवाली के समय में पटाखें फोड़ने का क्रेज लोगों में काफी रहता है. वहीं इस मौके पर लोगों ने बधाइयों के साथ सोशल मीडिया पर बधाई दी. वहीं इस बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें तकनीक का काफी अलग अंदाज में इस्तेमाल हो रहा है. दरअसल एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति एलेक्सा को कमांड देते हुए रॉकेट उड़ाता है.
आपने एआई का इस्तेमाल कई तरह से कमांड करते हुए दिया होगा. लेकिन एआई का ऐसा इस्तेमाल देखकर हर कोई चौंक गया है. ऐसा इसलिए क्योंकी शख्स एलेक्सा का इस्तेमाल करके एक रॉकेट जलाते हुए नजर आ रहा है.
एलेक्सा रॉकेट लॉन्च करो
एमेजॉन के प्रॉडक्ट एलेक्सा को कोई भी कमांड करो वो उसे पूरा करती है. जैसा की अगर आप उसे कहते हैं कि एलेक्जा प्ले म्यूजिक आपके इस कमांड को पूरा करते हुए वो आपके मन चाहे गाने को प्ले करेगी. लेकिन इस शख्स के कारनामे से लोग इसलिए चौक रहे हैं. क्योंकी शख्स ने एलेक्सा को कहा कि 'एलेक्सा रॉकेट लॉन्च करो' इस कमांड का उत्तर देते हुए एलेक्सा कहा जी बॉस अभी लॉन्च करती हूं. देखते ही देखते रॉकेट लॉन्च हो जाता है. और आसमान पर पहुंच जाता है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 15 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कई लोग इस बेहतरीन प्रॉडक्ट से प्रभावित हुए हैं और इसकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं.
कैसे लगाया ये जुगाड़
अब बात करें कि आखिर इसे तैयार कैसे किया? तो बता दें कि जिस पेज पर इस वीडियो को पोस्ट किया था. उसी पेज पर BTS यानी बिहाइंड-द-सीन्स को भी शेयर किया गया है. इसमें उन्होंने इसे बनाने की तरकीब बताई और कहा कि दरअसल यह कमांड एक हीट पैदा करता है. जो आग की लपटों में कनवर्ट करता है. वहीं इसे तैयार करने वाले शख्स की लोगों ने खूब तारीफ की है. लोगों का कहना है कि इस व्यक्ति ने AI का सबसे अच्छा उपयोग किया है.
वहीं पोस्ट पर खुद एमेजॉन इंडिया की तारीफ की है. कंपनी ने भी इसे तैयार करने वाले शख्स की खूब तारीफ की. वहीं एक यूजर ने लिखा कि वाह एलेक्सा ने तो धूम ही मचा दी. हालांकि कुछ लोग इसे देखकर काफी उत्सुक हुए हैं, कि प्रोजेक्ट बनाने के लिए उन्हें पूर्ण जानकारी चाहिए. ताकी वह भी इस तरकीब को सीख सकें.